जनता आजसू-कांग्रेस के झांसे में आनेवाली नहीं है: बंधु एलडीजीए-15 संबोधित करते बंधु तिर्की. लोहरदगा. झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की ने सदर प्रखंड तथा कुडू प्रखंड के विभिन्न गांवो का दौरा किया. मौके पर श्री तिर्की ने कहा कि लोहरदगा जिला राज्य का सबसे छोटा जिला है, परंतु यह जिला की गिनती सबसे निर्धन जिलो में होती है. यह आंकड़ा बहुत ही दुखदायी है. यहां के जनप्रतिनिधियों को शर्म आनी चाहिए कि जनता के पास जाकर वोट मांग रहे हैं. जनता फिर से आजसू व कांग्रेस के झांसे में नहीं आने वाली है. झाविमो कार्यकर्त्ताओं द्वारा बक्सीडीपा से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया जो पूरे शहर में भ्रमण किया. मौके पर सतीश , संतोश, मुन्ना, कैश आलम, अमित लोहरा, पंकज दुबे, मनीष सिंह, साहिद अंसारी, मुन्ना भगत, तेतरु उरांव आदि शामिल थे. इधर पार्टी के महासचिव सुनील साहू ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर आजसू का वादा खिलाफी आरोप लगाया. उन्होंने तेली समाज के कार्यकर्त्ताओं से झाविमो के पक्ष में मतदान करने की बात कही. इधर खालिद खलिल ने कई गांवों का दौरा कर जनसभाओं को संबोधित किया. मौके पर उन्होंने कहा कि मुसलमान आजसू कांग्रेस दोनों को जीताकर देख चुकी हैं. उन्होंने झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर आशिक अंसारी, इंतेजार अली, जावेद इकबाल, प्रो सरफराज आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जनता आजसू-कांग्रेस के झांसे में आनेवाली नहीं है: बंधु
जनता आजसू-कांग्रेस के झांसे में आनेवाली नहीं है: बंधु एलडीजीए-15 संबोधित करते बंधु तिर्की. लोहरदगा. झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की ने सदर प्रखंड तथा कुडू प्रखंड के विभिन्न गांवो का दौरा किया. मौके पर श्री तिर्की ने कहा कि लोहरदगा जिला राज्य का सबसे छोटा जिला है, परंतु यह जिला की गिनती सबसे निर्धन जिलो में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement