साहब नहीं, सेवक चाहिए : मंत्री
साहब नहीं, सेवक चाहिए : मंत्रीफोटो (6) ग्रामीणों को संबोधित करते मंत्री.कुड़ू (लोहरदगा). राज्य में पेयजल व स्वच्छता सह जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने शुक्रवार को प्रखंड कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों के साथ बैठक की. मौके पर ग्रामीणों ने मंत्री को बताया कि गांव की मुख्य समस्या सड़क है. गांव से टाटी […]
साहब नहीं, सेवक चाहिए : मंत्रीफोटो (6) ग्रामीणों को संबोधित करते मंत्री.कुड़ू (लोहरदगा). राज्य में पेयजल व स्वच्छता सह जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने शुक्रवार को प्रखंड कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों के साथ बैठक की. मौके पर ग्रामीणों ने मंत्री को बताया कि गांव की मुख्य समस्या सड़क है. गांव से टाटी मोड़ तक, टाटी मोड़ से कैरो तक मुख्य पथ की हालत बदतर हो गयी है. पेयजल की भी समस्या है. सिंचाई साधन मिल जायेंगे, तो साल भर खेती कर सकते हैं. मंत्री ने कहा कि राज्य की सवा तीन करोड़ जनता को शुद्ध पेयजल मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है. सिंचाई साधन विकसित किया जा रहा है. सभी छोटी-बड़ी नदी-नालों में सीरिज चेकडैम का निर्माण कराते हुए खेतों तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य है. कहा कि लोहरदगा के विकास के लिए साहब की नहीं सेवक की जरूरत है. जो नीरू शांति भगत बनेगी. मौके पर इंतेखाब आलम, अमृत लाल मुंडा, अनिता साहू, जयपाल मुंडा, रवि पासवान, महेंद्र पासवान प्रकाश मुंडा, लाल गुड्डू नाथ शाहदेव, दिलीप साहू, महेंद्र महतो, रंजीत महतो, संतोष महतो, पूनम पासवान, गौतम रजक, आकाश बैठा, कृष्णा बैठा, सुजित बैठा मौजूद थे.