कुएं में डूबने से वक्षिप्ति की मौत
कुएं में डूबने से विक्षिप्त की मौत कामडारा. कामडारा थना के सुरहू गांगुटोली निवासी जेरोम केरकेट्टा (25) की मौत कुएं में डूब जाने से शनिवार को हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक दिमागी रूप […]
कुएं में डूबने से विक्षिप्त की मौत कामडारा. कामडारा थना के सुरहू गांगुटोली निवासी जेरोम केरकेट्टा (25) की मौत कुएं में डूब जाने से शनिवार को हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक दिमागी रूप से विक्षिप्त था. जेरोम शुक्रवार की रात कुआं में अपने हाथ -पैर धोने के क्रम में फिसल कर गिर कर डूबने से उसकी मौत हो गयी.