खलिहान में रखा धान जला
खलिहान में रखा धान जला भरनो. प्रखंड के अताकोरा गांव निवास दीपचंद्र लकड़ा के खलिहान में रखा धान आग लगने से जल कर राख हो गया. दीप ने कहा कि आग कैसे लगी, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. आग लगने से लगभग 95 हजार रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है . पीड़ित किसान ने […]
खलिहान में रखा धान जला भरनो. प्रखंड के अताकोरा गांव निवास दीपचंद्र लकड़ा के खलिहान में रखा धान आग लगने से जल कर राख हो गया. दीप ने कहा कि आग कैसे लगी, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. आग लगने से लगभग 95 हजार रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है . पीड़ित किसान ने सीओ व थाना को आवेदन सौंप कर मामले की जांच करते हुए आर्थिक मुआवजे की मांग की है.