मेला के लिए कमेटी का पुनर्गठन

मेला के लिए कमेटी का पुनर्गठन जारी. जारी गांव में स्व गोविंद साय धर्म रक्षा समिति द्वारा मनाये जानेवाले शहीद दिवस के सफल क्रियान्वयन के लिए शनिवार को बैठक हुई. अध्यक्षता नंद किशोर नंद ने की. बैठक में शहीद दिवस में होनेवाले आय-व्यय, सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 6:53 PM

मेला के लिए कमेटी का पुनर्गठन जारी. जारी गांव में स्व गोविंद साय धर्म रक्षा समिति द्वारा मनाये जानेवाले शहीद दिवस के सफल क्रियान्वयन के लिए शनिवार को बैठक हुई. अध्यक्षता नंद किशोर नंद ने की. बैठक में शहीद दिवस में होनेवाले आय-व्यय, सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. साथ ही मेला के संचालन के लिए धर्म रक्षा समिति का पुनर्गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष तुलामन साय, उपाध्यक्ष रविंद्रनाथ शाहदेव व जगत प्रसाद सिंह, सचिव विनोद साय, सह सचिव तेजराज साय व कोषाध्यक्ष जगदेव साय को मनोनीत किया गया. वहीं प्रचार प्रमुख प्रह्लाद साय, भुनेश्वर नायक, लखन सिंह, संजय बड़ाइक, विनय प्रसाद नाथ शाहदेव, स्वागत समिति में कामेश्वर साय, सत्येंद्र सिंह, व्यवस्था प्रमुख दिलीप बड़ाइक, गौतम सिंह, पारसनाथ दास, सीताराम नायक, संरक्षक गजाधर साय, दिलीप बड़ाइक, नंद किशोर नंद, महेश्वर बैगा, भिखेश्वर नागमणि को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

Next Article

Exit mobile version