:::: बेटी ने गोद में लेकर मां को वोटिंग करायी 12 गुम 21 में बेटी की गोद में वोटर12 गुम 20 में युवा वोटर12 गुम 13 में बूथ के समीप सुरक्षा में जवानगुमला. युवा एवं वृद्ध मतदाताओं की तरह नि:शक्त मतदाता भी शनिवार को वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे. बिशुनपुर प्रखंड के रेहेटोली की बुधनी देवी नि:शक्त है. वह चलने-फिरने में पूरी तरह से असमर्थ है. उसकी बेटी ने गोद में लेकर सुगी को वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचायी. सुगी कहती है कि 65 बरस से हर चुनाव में वोट करते आवा थो. नेता मन गांव आय रहंय. कह हयं कि वोट डालेक जाबे और मोके चुनाव चिह्न… में मुहर मारबे. चुनाव जीउतबु तो गांव कर सब समस्या के दूर करबु. : युवाओंं ने पहली बार वोट किया12 गुम 20 में युवा वोटरबिशुनपुर. प्रखंड क्षेत्र के निराशी पंचायत के कई युवा मतदाताओं ने पंचायत चुनाव में पहली बार वोट किया. वोट डालने के बाद युवा मतदाता खुश दिखे. राजमुनी लकड़ा, आशा कुमारी, सुषमा उरांव आदि युवा मतदाताओं ने बताया कि पंचायत चुनाव में पहली बार वोट डाले हैं. वोट डाल कर अच्छा लग रहा है. गांव-घर के विकास के लिए हम भी कुछ करना चाहते हैं. : संगिनों के साये में बेखौफ वोटिंग12 गुम 13 में बूथ के समीप सुरक्षा में जवानप्रतिनिधि, घाघराघाघरा प्रखंड क्षेत्र के आदर, सरांगो, चुंदरी, चापा जैसे नक्सल क्षेत्रों में मतदाताओं ने भयमुक्त होकर मतदान किया. सीआरपीएफ के जवान इन क्षेत्रों के प्रत्येक गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए थे. गांव के संकीर्ण गलियों, पथरीली रास्तों और खुले खेत की पगडंडियों में जवान हाथों पर बंदुक लिए पैदल मार्च कर रहे थे. कहीं-कहीं जवान गांव के ग्रामीणों से गांव की स्थिति से अवगत हो रहे थे. जवानों की उपस्थिति से मतदाताओं के हौसले बुलंद थे. प्रात: सात बजे से लगभग 10 बजे तक बूथों पर पुरुष मतदाताओं की संख्या अधिक रही. लेकिन 10 बजे के बाद प्राय: सभी बूथों पर पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक रही.
BREAKING NEWS
:::: बेटी ने गोद में लेकर मां को वोटिंग करायी
:::: बेटी ने गोद में लेकर मां को वोटिंग करायी 12 गुम 21 में बेटी की गोद में वोटर12 गुम 20 में युवा वोटर12 गुम 13 में बूथ के समीप सुरक्षा में जवानगुमला. युवा एवं वृद्ध मतदाताओं की तरह नि:शक्त मतदाता भी शनिवार को वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे. बिशुनपुर प्रखंड के रेहेटोली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement