:::: टेलर घुसा चेकपोस्ट में, हादसा टला
:::: टेलर घुसा चेकपोस्ट में, हादसा टला रायडीह. रायडीह थाना के समीप बने अंतरराज्यीय चेक पोस्ट में शनिवार की सुबह खड़ा टेलर नंबर सीजी 04 जे 8186 लुढ़क कर चेकपोस्ट में घुुस गया. जिससे चेकपोस्ट का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. टेलर लुढ़कता देख कर चेकपोस्ट अधिकारी व कर्मियों ने भाग कर अपनी […]
:::: टेलर घुसा चेकपोस्ट में, हादसा टला रायडीह. रायडीह थाना के समीप बने अंतरराज्यीय चेक पोस्ट में शनिवार की सुबह खड़ा टेलर नंबर सीजी 04 जे 8186 लुढ़क कर चेकपोस्ट में घुुस गया. जिससे चेकपोस्ट का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. टेलर लुढ़कता देख कर चेकपोस्ट अधिकारी व कर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचायी. जानकारी के अनुसार वह टेलर रात से ही खड़ा था. उसके आगे दो मुर्गी से लदा वाहन खड़ा था. जैसे ही मुर्गी वाहन निकले. टेलर लुढ़क कर चेकपोस्ट में घुस गया. इससे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया.