विकास पहली प्राथमिकता : मंत्री
विकास पहली प्राथमिकता : मंत्रीफोटो (2) ग्रामीणों को संबोधित करते मंत्री.कुड़ू (लोहरदगा). राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता सह जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने शनिवार को प्रखंड के जिदो, उडूमडू, बारीडीह, जिंगी, तान समेत अन्य गांवों का दौरा किया. ग्रामीणों के साथ बैठक की. ग्रामीणों ने मंत्री को अपनी समस्या से अवगत कराये. मंत्री श्री […]
विकास पहली प्राथमिकता : मंत्रीफोटो (2) ग्रामीणों को संबोधित करते मंत्री.कुड़ू (लोहरदगा). राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता सह जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने शनिवार को प्रखंड के जिदो, उडूमडू, बारीडीह, जिंगी, तान समेत अन्य गांवों का दौरा किया. ग्रामीणों के साथ बैठक की. ग्रामीणों ने मंत्री को अपनी समस्या से अवगत कराये. मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा मुहैया कराने के लिए कृतसंकल्प हैं. 14 वर्षों तक कभी बहुमत की सरकार नहीं रही. पहली बार राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. एनडीए वोट बैंक की राजनीति नहीं करता है. विकास पहली प्राथमिकता है. सरकार विकास के साथ कोई समझौता नहीं करनेवाली है. हर खेत को पानी, हर हाथ को काम, पढ़े-लिखे बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराना प्राथमिकता है. मौके पर इंतखाब आलम, अमृतलाल मुंडा, मुन्ना अग्रवाल, कबीर अंसारी आदि मौजूद थे.