थमा भोंपू का शोर, अब डोर-टू-डोर

थमा भोंपू का शोर, अब डोर-टू-डोरकुड़ू (लोहरदगा). लोहरदगा विधानसभा उपचुनाव में होनेवाले मतदान में प्रचार का दौर शनिवार दोपहर तीन बजे थम गया. भोंपू का शोर थमते ही प्रत्याशी समेत उनके समर्थक, नेता, कार्यकर्ता डोर-टू-डोर कैंपेन में लग गये हैं. प्रचार के अंतिम दिन तमाम राजनीतिक दलों ने प्रचार में पूरी ताकत लगा दी. एनडीए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 7:58 PM

थमा भोंपू का शोर, अब डोर-टू-डोरकुड़ू (लोहरदगा). लोहरदगा विधानसभा उपचुनाव में होनेवाले मतदान में प्रचार का दौर शनिवार दोपहर तीन बजे थम गया. भोंपू का शोर थमते ही प्रत्याशी समेत उनके समर्थक, नेता, कार्यकर्ता डोर-टू-डोर कैंपेन में लग गये हैं. प्रचार के अंतिम दिन तमाम राजनीतिक दलों ने प्रचार में पूरी ताकत लगा दी. एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में भाजपा एवं आजसू के प्रदेश स्तरीय नेता मैदान में उतरे. मंत्री से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक प्रचार एवं जनसंपर्क किये. दूसरी तरफ झाविमो प्रत्याशी के पक्ष में कुड़ू में मोटरसाइकिल रैली एवं रोड शो किया गया. कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में कई बड़े नेताअों ने जनसंपर्क अभियान चलाया. साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी देवमनी उरांव, रंजीत उरांव समेत अन्य प्रत्याशियों के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया गया.

Next Article

Exit mobile version