विकास के नाम पर मची है लूट

गुमला : भाकपा माले गुमला की जिला स्तरीय बैठक सोमवार को जिला सचिव विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में माले के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक बहादुर उरांव उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि सरकार प्रायोजित भ्रष्टाचार का शिकार हो रही है. गुमला जिला की जनता जिसके विरुद्ध बिरसा-जतरा की तरह आंदोलन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2013 5:05 AM

गुमला : भाकपा माले गुमला की जिला स्तरीय बैठक सोमवार को जिला सचिव विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में माले के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक बहादुर उरांव उपस्थित हुए.

उन्होंने कहा कि सरकार प्रायोजित भ्रष्टाचार का शिकार हो रही है. गुमला जिला की जनता जिसके विरुद्ध बिरसा-जतरा की तरह आंदोलन की जरूरत है. यहां सिर्फ विकास के नाम पर लूट मची है. माले द्वारा राज्यस्तरीय जनसंपर्क अभियान को गांव-गांव में ले जाने के लिए कार्यकर्ता कमर कस लें.

जब तक जनविरोधी पार्टी भाजपा व कांग्रेस को कमजोर नहीं किया जायेगा, तब तक गरीब, मजदूर व किसानों की स्थिति में सुधार संभव नहीं है. विजय कुमार सिंह ने कहा कि मनरेगा सहित कई कल्याणकारी योजनाएं लूट की भेंट चढ़ी हुई है. बैठक में गुमला जिला के सभी प्रखंडों में 28 नवंबर से बैठक शुरू कर राज्यस्तरीय झारखंड बचाओ, लोकतंत्र बचाओ जन संकल्प अभियान को गांव तक ले जाने, बाइपास सड़क व कृषि आधारित रोजगार सृजन को लेकर गुमला में 19 दिसंबर महाधरना का आयोजन करने, हिंडालको के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की तैयारी को लेकर पांच दिसंबर को घाघरा में आमसभा करने का निर्णय लिया गया.

मौके पर सुरेश भगत, आदित्य सिंह, प्रकाश उरांव, बिरजानंद उरांव, मुस्तकीम अंसारी, विमल टोप्पो, सीताराम बड़ाइक, महावीर बड़ाइक आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version