पुलिस ने दो लोगों को दबोचा
तीन लाख रुपये बरामद किये गये गुमला : भरनो पुलिस ने तीन लाख रुपये लेवी देने के आरोप में भरनो प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र के बड़ा बाबू अख्तर चौधरी व संजय कुमार गुप्ता को रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सरकारी कर्मचारी अख्तर चौधरी से हजारीबाग जेल में बंद पीएलएफआइ के संजय टाइगर […]
तीन लाख रुपये बरामद किये गये
गुमला : भरनो पुलिस ने तीन लाख रुपये लेवी देने के आरोप में भरनो प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र के बड़ा बाबू अख्तर चौधरी व संजय कुमार गुप्ता को रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सरकारी कर्मचारी अख्तर चौधरी से हजारीबाग जेल में बंद पीएलएफआइ के संजय टाइगर व बादल गोप ने फोन के माध्यम से 20 लाख रुपये लेवी की मांग की थी. रुपये नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी जा रही थी. कई बार धमकी दी गयी, अंत में तीन लाख रुपये पर सौदा तय हुआ. अपराधियों ने मोबाइल दुकानदार संजय कुमार गुप्ता को तीन लाख रुपये देने के लिए कहा.
इस पर अख्तर ने तीन लाख रुपये उसे दे दिया. एसपी राकेश बंसल ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि एक आदमी दूसरे आदमी को तीन लाख रुपये लेवी का पहुंचाया है. इस सूचना पर पुलिस ने लेवी की तीन लाख रुपये की राशि के साथ संजय कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर पैसा देने वाला कर्मचारी अख्तर चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया.
उसके पास से मोबाइल भी जब्त किया गया है. उल्लेखनीय है कि संजय कुमार गुप्ता पूर्व में दो शिक्षकों के हत्या कांड में जेल जा चुका है. एसपी ने कहा कि संजय टाइगर, बादल गोप, संजय कुमार गुप्ता व अख्तर चौधरी के खिलाफ थाना में मामला दर्ज किया गया है. इन चारों के खिलाफ 17 सीएलएक्ट सहित 386 व 216 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
संघ ने सुरक्षा की मांग की : कर्मचारी संघ ने एसपी व डीसी से मुलाकात कर गिरफ्तार कर्मचारी को रिहा करने की मांग की है. कर्मचारियों ने कहा कि अख्तर चौधरी के पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी थी. तब उसने जान के डर से राशि दिया है. उन्हें रिहा कर दिया जाये.