चार भवनों में होगी मतगणना : डीसी
गुमला : डीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने कहा कि पंचायत चुनाव की वोटिंग समाप्त होने के बाद अब मतगणना की तैयारी शुरू हो गयी है. 19 दिसंबर से सभी प्रखंडों के चुनाव की मतगणना होगी. इसके लिए चार भवन में मतगणना केंद्र बनाया जायेगा. गुमला व भरनो प्रखंड का केओ कॉलेज गुमला के साइंस भवन में […]
गुमला : डीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने कहा कि पंचायत चुनाव की वोटिंग समाप्त होने के बाद अब मतगणना की तैयारी शुरू हो गयी है. 19 दिसंबर से सभी प्रखंडों के चुनाव की मतगणना होगी. इसके लिए चार भवन में मतगणना केंद्र बनाया जायेगा. गुमला व भरनो प्रखंड का केओ कॉलेज गुमला के साइंस भवन में वोटों की गिनती होगी. वहीं पालकोट, बसिया, कामडारा, सिसई व घाघरा प्रखंड के वोटों की गिनती केओ कॉलेज के आर्ट्स भवन में होगी.
बिशुनपुर प्रखंड के वोटों की गिनती केओ कॉलेज गुमला के मल्टी परपस भवन में व रायडीह, चैनपुर, डुमरी व जारी प्रखंड के वोटों की गिनती जशपुर रोड काली मंदिर के समीप स्थित मत्स्य भवन में होगी.
डीसी ने कहा कि सभी वार्ड के एक लिए एक टेबल होगा. 19 दिसंबर से शुरू होने वाले मतगणना संभवत: 21 दिसंबर तक चलेगी. ऐसे प्रशासन प्रयास करेगा कि दो दिन के अंदर मतगणना हो जाये. मतगणना सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक होगी.