गुमला : सदर अस्पताल 32 दिनाें से इलाजरत एक और कुपोषण पीड़ित बच्ची ने दम तोड़ दिया. अस्पताल में 15 दिन के अंदर चार बच्चों की मौत हो चुकी है. गुमला प्रखंड के कुलाबीरा निवासी आठ माह की बच्ची कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) में भरती थी. सोमवार की रात 8.30 बजे उसकी इलाज के क्रम में मौत हो गयी. डॉ कृष्णा प्रसाद द्वारा उसे 10 नवंबर को एमटीसी में भरती कर कराया गया था. 14 दिसंबर तक उसका इलाज चला. एमटीसी में इलाजरत बच्चों को उसके पूरी तरह ठीक होने तक उसकी मां के साथ रखा जाता है.
कुपोषण मुक्त हाेने के बाद ही उसे घर भेजा जाता है. वर्तमान में गुमला अस्पताल के एमटीसी में कुल 12 बच्चाें का इलाज चल रहा है.
बिना सूचना बच्ची काे ले गये थे घर
एमटीसी प्रभारी माधुरी एक्का ने बताया कि शनिवार को परिजन बच्ची को अपने साथ घर ले गये थे. उसे रविवार को भी अपने घर में रखा था. सोमवार को उसे पुन: लाकर भरती कर दिया गया था. प्रभारी सीएस डॉ अशाेक कुमार ने बताया कि बच्ची कुपोषण पीड़ित थी. उसे घर ले जाया गया था या नहीं, इसकी जांच करेंगे.