तरुण सीसी व सचिव इलेवन ने जीते मैच

– सीनियर डिवीजन क्रिकेट मैच – विकास मैन ऑफ द मैच गुमला, गुमला के पीएइ स्टेडियम में मंगलवार को सीनियर डिवीजन क्रिकेट के तहत दो मैच खेले गये. पहले मैच में तरुण क्रिकेट दो विकेट व दूसरे मैच में सचिन इलेवन छह विकेट से मैच जीत कर पूरे अंक अर्जित किया. पहले मैच में टॉस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 2:17 AM
– सीनियर डिवीजन क्रिकेट मैच
– विकास मैन ऑफ द मैच
गुमला, गुमला के पीएइ स्टेडियम में मंगलवार को सीनियर डिवीजन क्रिकेट के तहत दो मैच खेले गये. पहले मैच में तरुण क्रिकेट दो विकेट व दूसरे मैच में सचिन इलेवन छह विकेट से मैच जीत कर पूरे अंक अर्जित किया. पहले मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइट राइडर्स की टीम ने 27.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 143 रन बनायी.
इसमें रोहन कुमार ने 55 रन बनाये. गेंदबाजी करते हुए तरुण क्रिकेटर्स के सुभाष लकड़ा ने चार, ऋषभ सिंह व ज्ञान प्रकाश ने दो-दो विकेट प्राप्त किये. जवाबी पारी खेलने उतरी तरुण क्रिकेट् र्स की टीम सात विकेट खोकर मैच जीत ली. इसमें निर्मल सिंह ने 45, नीतेश कुमार ने 21 व ऋषभ सिंह ने 16 रन बनाये. नाइट राइडर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए मयंक कुमार ने तीन व अब्दुला ने दो विकेट लिये.
दूसरे मैच में गुमला क्रिकेट क्लब टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.1 ओवर में पूरे विकेट खोकर 115 रन बनाये. इसमें कमल कुमार ने 25, जेबियर कुजूर ने 17, कुंदन उरांव ने 18 व सौरभ कुमार ने 14 रन बनाये.
सचिन इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए विकास मौर्य ने वरर व राधे मालदाल ने दो विकेट चटकाये. जवाबी पारी खेलने उतरी सचिन इलेवन टीम 4 विकेट खोकर 20.2 ओवर में 118 रन बना कर मैच जीत लिया. इसमें समीज रायकार ने 50, राकेश कुमार ने 17 व विकास मौर्य ने 16 रन बनाये. इस मैच में विकास मौर्य को मैन ऑफ द मैच दिया गया.

Next Article

Exit mobile version