कुएं में गिरने से अधेड़ की मौत
बिशनपुर :थाना क्षेत्र के चापाटोली गांव में डीपाडीह करमटोली निवासी 40 वर्षीय छोटेलाल उरांव की कुएं में गिरने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक छोटेलाल अपने परिवार के साथ रांची में रह कर मजदूरी का काम करता था. परंतु वह पंचायत चुनाव के दौरान अपना मतदान देने के लिए गांव आया हुआ था. […]
बिशनपुर :थाना क्षेत्र के चापाटोली गांव में डीपाडीह करमटोली निवासी 40 वर्षीय छोटेलाल उरांव की कुएं में गिरने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक छोटेलाल अपने परिवार के साथ रांची में रह कर मजदूरी का काम करता था. परंतु वह पंचायत चुनाव के दौरान अपना मतदान देने के लिए गांव आया हुआ था.
वह शनिवार को मतदान करने के बाद रविवार को अपने घर से चावल बोड़ा में लेकर निकला और तेयनटोली गांव पहुंचा. अपने जान-पहचानवालों के साथ शराब पी. नशे की हालत में करमा खेरवार के कुएं में गिर गया.
खेरवार बुधवार को जब खेत की सिंचाई के लिए कुआं पंहुचा तो वहां एक अज्ञात लाश पानी में देखा. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी विशुनपुर मुखिया रामप्रसाद बड़ाइक को दी. मुखिया ने इसकी सूचना बिशुनपुर पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकालने के बाद मृतक की पहचान छोटेलाल उरांव डिपाडीह करमटोली के रूप में किया. पुलिस ने शव शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेजा है.