डीएस डॉ आर बेक के वेतन पर रोक

गुमला : डीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने सदर अस्पताल गुमला के डीएस (उपाधीक्षक) डॉ राजकुमार बेक के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. अगले आदेश तक वेतन भुगतान बंद रहेगा. डीसी ने सिविल सर्जन को फोन कर डीएस से स्पष्टीकरण भी मांगने का आदेश दिये हैं. वहीं सिविल सर्जन से कहे हैं कि जब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 8:35 AM

गुमला : डीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने सदर अस्पताल गुमला के डीएस (उपाधीक्षक) डॉ राजकुमार बेक के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. अगले आदेश तक वेतन भुगतान बंद रहेगा. डीसी ने सिविल सर्जन को फोन कर डीएस से स्पष्टीकरण भी मांगने का आदेश दिये हैं. वहीं सिविल सर्जन से कहे हैं कि जब तक स्पष्टीकरण सही नहीं मिलता है, तब तक वेतन बंद रहेगा.

डीसी ने यह कार्रवाई सदर अस्पताल से डीएस डॉ बेक के गायब रहने पर किये हैं. गुरुवार को डीसी जशपुर रोड काली मंदिर के समीप स्थित मत्स्य विभाग के भवन में बनाये गये मतगणना केंद्र का निरीक्षण करने जा रहे थे. इसी दौरान वे अचानक सदर अस्पताल में घुस गये. अचानक डीसी के पहुंचने से डॉक्टर व कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया. डीसी पहले डीएस डॉ बेक के संबंध में जानकारी ली. डीसी को बताया गया कि वे अस्पताल नहीं आये हैं. डीसी ने अस्पताल का निरीक्षण किया. इसके बाद वे डीएस के चेंबर घुसे.

चेंबर खाली थी. डीसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएस के वेतन पर रोक लगा दी. ऐसे कुछ डॉक्टरों ने कहा कि डीएस छुट्टी पर हैं. डीसी की जांच की सूचना पर डीएस ढाई बजे भागे-भागे अस्पताल पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version