मुंह बंद कर बच्चों ने बचायी जान

दुर्जय पासवान गुमला : गुमला शहर से सटे सोसो महली टोली में दंपती अंतु महली व तेतरी महलिन की हत्या के बाद गांव में दहशत है. जिस स्थान पर अंतु का घर है. चारों तरफ घनी आबादी है. उसके घर से सटे कई घर हैं. लेकिन गुरुवार की देर रात को दरवाजा तोड़कर घुसे पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 11:59 PM

दुर्जय पासवान

गुमला : गुमला शहर से सटे सोसो महली टोली में दंपती अंतु महली व तेतरी महलिन की हत्या के बाद गांव में दहशत है. जिस स्थान पर अंतु का घर है. चारों तरफ घनी आबादी है. उसके घर से सटे कई घर हैं. लेकिन गुरुवार की देर रात को दरवाजा तोड़कर घुसे पांच छह अपराधी खूनी खेल खेलते रहे. परंतु इसकी भनक अगल बगल वालों को नहीं हुई. हत्यारे दंपती के अलावा तीन बच्चों जग्गू, अनुज व रीना को भी मार देते. लेकिन अपराधियों से बचने के लिए बच्चे अपना मुंह बंद कर घर के कोने में दुबक गये. इस कारण बच्चों की जान बच गयी.

दस वर्षीय जग्गू ने कहा कि अगर मां पिता की हत्या के वक्त वे लोग मुंह खोलते. तो निश्चित रूप से हत्यारे उन्हें भी मार देते. इसलिए तीनों भाई बहनों ने अपने सामने माता पिता की हत्या होते देखा. पर एक शब्द मुंह से नहीं निकाले. जब हत्यारे हत्या करके चले गये, तो कड़ाके की ठंड में तीनों बच्चे घर से बाहर निकले. चुपचाप बगल कमरे में जाकर सो गये. तीनों बच्चे रातभर ठंड से ठिठुरते रहे.

जग्गू ने कहा कि सुबह पांच बजे जब थोड़ा उजाला हुआ तो अपने बड़े भाई सुकरा महली को जाकर माता पिता की हत्या की सूचना दी. इसके बाद पूरे गांव वालों को इस हत्याकांड की जानकारी मिली. पुलिस को सूचना मिलने पर एसआई एन उपाध्याय पुलिस बल के साथ पहुंचे. पूछताछ के बाद शव को बरामद किया.

मरा मुर्गी खरीदकर लाया था

ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की शाम को अंतु रिक्शा चलाकर गांव आया. अंतु ने बताया कि ठंड के कारण आज कमाई नहीं हुई. 60 रुपये कमाये थे. जिसमें एक मरा मुर्गी खरीदकर खाने के लिए लाया. बच्चों ने कहा कि रात को मुर्गा भात खाने के बाद सभी सो गये थे. देर रात को अपराधी दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे.

अंतु शादी में बाजा बजाने रांची जाने वाला था

अंतु शुक्रवार की सुबह को एक शादी समारोह में नगाड़ा बजाने रांची जाने वाला था. गांव के अन्य लोग भी उसके साथ रांची जाते. इसके लिए अंतु ने गुरुवार की रात को ही रांची जाने की पूरी तैयारी कर लिया था. परंतु उसकी हत्या हो गयी और वह शादी समारोह में नहीं जा सका.

अंतु ने दो शादी की थी

अंतु ने दो शादी की थी. पहली पत्नी के निधन के बाद उसने तेतरी से शादी की थी. तेतरी से तीन बच्चे जग्गू, अनुज व रीना है. वहीं पहली पत्नी का बेटा सुकरा है. जो अपने परिवार के साथ अलग रहता है.

Next Article

Exit mobile version