profilePicture

तीसरे दिन भी हड़ताल जारी

रोजगार सेवक को जूते की माला पहनाने की घटना की निंदाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2013 3:38 AM

रोजगार सेवक को जूते की माला पहनाने की घटना की निंदा

गुमला : गुमला जिले के मनरेगा कर्मी तीसरे दिन भी गुरुवार को हड़ताल पर डटे रहे. मौके पर कामडारा प्रखंड की मनरेगा कर्मी रेणुका किंडो ने पलामू के एक रोजगार सेवक को जूतों की माला पहनाने की घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि जब तक इस घटना को अंजाम देने वाले दोषी व्यक्ति पर सरकार कार्रवाई नहीं करती है, तब तक हम सभी मनरेगा कर्मी चरणबद्ध आंदोलन करते रहेंगे.

पालकोट प्रखंड के मनरेगा कर्मी महताब आलम ने कहा कि मनरेगा कर्मचारी कई वर्षों से मामूली मानदेय पर अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक कर रहे हैं. सिसई की यशोदा कुमारी ने झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के नियुक्ति पर झारखंड के मनरेगा कर्मियों को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की.

बिशुनपुर के साबिएल लकड़ा ने कहा कि झारखंड प्रदेश मनरेगा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष बसंत सिंह अपने सहयोगी के साथ 29 नवंबर को गुमला आ रहे हैं. इसलिए गुमला जिला के सभी मनरेगा कर्मी अधिक से अधिक संख्या में हड़ताली वृक्ष के समीप एकत्रित हों.

इस अवसर पर सरिता लकड़ा, ज्योति कुमारी, प्रदीप कुमार भगत, हरिवंश कुजूर, सुकरा साहू, अन्ना कुजूर, सुनीता तिर्की, निर्मला कुमारी टोप्पो, भोला साहू, महेश्वर उरांव, देवचंद साहू, भागवत कुमार साहू, मंगल राम, रोशन लकड़ा, अनिता बाड़ा, कैलाश साहू, पुष्पा कुमारी, रामजीवन साहू, सुष्मिता नंदा, एतवा उरांव, बलराम बड़ाइक आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version