निर्मल ग्राम पंचायत बनाने में महिलाएं सहयोग करें

घाघरा : घाघरा कॉलेज मुहल्ला के महिला मंडलों के साथ घाघरा के जनप्रतिनिधियों ने बैठक कर ग्रामीण स्तर की समस्याओं की जानकारी ली. बैठक में निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया. मौके पर महिलाओं ने जल सहियाओं ने मुहल्ले में भ्रमण नहीं करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2013 3:39 AM

घाघरा : घाघरा कॉलेज मुहल्ला के महिला मंडलों के साथ घाघरा के जनप्रतिनिधियों ने बैठक कर ग्रामीण स्तर की समस्याओं की जानकारी ली. बैठक में निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया.

मौके पर महिलाओं ने जल सहियाओं ने मुहल्ले में भ्रमण नहीं करने की शिकायत की. मुखिया योगेंद्र भगत ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत घाघरा ग्राम पंचायत को निर्मल ग्राम पंचायत का दर्जा देने में महिलाएं सहयोग करें.

सभी महिलाएं शौचालय को अपने-अपने घरों में एक आवश्यक संसाधन बनायें. जिप सदस्य बॉबी भगत ने कहा कि 1363 घरों के साथ घाघरा ग्राम पंचायत में एक जल सहिया अपर्याप्त हैं. जनसंख्या के अनुरूप जल सहिया की नियुक्ति हो, ताकि स्वच्छता कार्यक्रम की जानकारी लोगों तक पहुंच सके.

सरका के एनआरएलएम योजना के अंतर्गत महिला विकास के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों का लाभ महिलाएं व्यापक रूप से उठायें. इस अवसर प प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता भगत, शंभु भगत, मनोज साहू, सुचीता देवी, स्वर्णलता देवी, सरिता देवी, विलचन मीना, संध्या देवी, मुनी देवी, मेनका देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version