जिला परिषद में किरण, पूजा, रविंद्र व जसिंता आगे
केओ कॉलेज व फिसरी भवन में मतगणना शुरू गुमला : गुमला में मतगणना शुरू हो गयी है. दो स्थानों केओ कॉलेज व फिसरी भवन में मतगणना चल रही है. मतगणना की जो रफ्तार है, तीन दिन वोटों की गिनती होने की संभावना है. मतगणना को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. हर तरफ आइआरबी व जिला […]
केओ कॉलेज व फिसरी भवन में मतगणना शुरू
गुमला : गुमला में मतगणना शुरू हो गयी है. दो स्थानों केओ कॉलेज व फिसरी भवन में मतगणना चल रही है. मतगणना की जो रफ्तार है, तीन दिन वोटों की गिनती होने की संभावना है.
मतगणना को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. हर तरफ आइआरबी व जिला पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. वहीं मतगणना कार्य में 800 कर्मियों को लगाया गया है. मतगणना के दौरान डीसी, एसपी, एसी, डीडीसी, एसडीओ लगातार जांच कर रहे थे.
यहां तक प्रत्याशी व उसके समर्थकों को भी अधिकारियों द्वारा समझाते देखा गया. जिला परिषद के हुए मतगणना के पहले दिन की गिनती में सिसई से किरण माला बाड़ा, बसिया से जसिंता, गुमला मध्य क्षेत्र से केडी सिंह, भरनो प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र से पूजा केशरी, घाघरा प्रखंड के पश्चिमी भाग से रविंद्र कुमार भगत आगे चल रहे हैं. पहले दिन की वोटों की गिनती के अनुसार ये प्रत्याशी आगे हैं.
दूसरे दिन की गिनती में रिजल्ट बदल सकता है. जिप में घाघरा पश्चिमी से पहले राउंड में रविंद्र भगत को 1037, कुशील उरांव को 753, सतवंती देवी को 721 व शंभु भगत को 385 वोट मिला था. वहीं भरनो उत्तरी से पहले पूजा व दूसरे स्थान पर गूंजा केशरी थीं. जो प्रत्याशी पहले व दूसरे राउंड में आगे थे, उनके चेहरे पर पहले से जीतने की खुशी थी. समर्थक भी खुश थे. चैनपुर प्रखंड से प्रशांता खलखो व रायडीह से चोकेंद्र सिंह आगे चल रहे हैं.
मुखिया के विजेता प्रत्याशियों के नाम
डुमरी के जुरमू से बिबियाना कुजूर को 867 व जयमनोज उरांव को 312 वोट मिला है. चैनपुर से मनोहर बड़ाइक को 605 व नवीन कुमार कुजूर को 312 वोट मिला है. जारी के जरडा से फुलमनी तिर्की को 942 व रामप्यारी देवी को 821 वोट मिला है. गोविंदपुर से रजनी मिंज को 423 व दुलारी उराइंन को 354 वोट मिला है.
सीसी करमटोली से दिलीप बड़ाइक को 1066 व राजेश टोप्पो को 864 वोट मिला है. रायडीह के कुड़ो छत्रपुर से जीवनी टोप्पो को 732 व दिव्या कुसमीता को 642 वोट मिला है. चैनपुर के बरवे नगर से कमल केरकेट्टा को 925 व जसवंत बड़ाइक को 656 वोट मिला है. रामपुर के बेलोरिया खलखो को 346 व इलिना खलखो को 307 वोट मिला है. घाघरा के दीरगांव से जनकराज उरांव विजेता हैं. सिसई के लरंगो से सुफल उरांव विजेता हैं.
कामडारा के रेड़वा से विमल केरकेट्टा को 1015 व दिलीप मुंडा को 740 वोट मिला है. बिशुनपुर के घाघरा से सुषमा देवी को 752 व सरिता देवी को 684 वोट मिला है. आदर पंचायत से राजीव उरांव विजेता है. बिशुनपुर के निरासी से जयप्रकाश, भरनो के अमलिया से पंचु उरांव, गुमला के कतरी से अरुणा एक्का विजेता हैं.
पंसस के विजेता प्रत्याशियों के नाम
डुमरी के जुरमू से अरुणा लकड़ा को 918 व इमिल पियुष एक्का को 704 वोट मिला है. रायडीह के कुड़ो छत्रपुर से किशोर लकड़ा को 1262 व प्रतिमा टोप्पो को 782 वोट मिला है.
घाघरा के दीरगांव से कैलाश देवी विजेता हैं. भरनो के अमलिया से जलेश उरांव, गुमला के फसिया दक्षिणी से सिकंदर सिंह, गुमला के कतरी से मो आबिद खान, घाघरा के रूकी से कृष्णा लोहरा, बिशुनपुर के निरासी से सरोज देवी विजेता हैं.