profilePicture

जिप सदस्यों के बीच प्रमाण पत्र वितरित

गुमला. समाहरणालय परिसर में एसी अशोक कुमार शाह ने नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया. मंगलवार को पूर्वी क्षेत्र के जिप सदस्य सुबोध कुमार लाल, उत्तरी से कृपालता देवी व चैनपुर से प्रशांता खलखाे ने प्रमाण पत्र लिया. एसी अशोक कुमार ने प्रमाण पत्र वितरण के समय नवनिर्वाचित जिप सदस्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 7:10 AM
गुमला. समाहरणालय परिसर में एसी अशोक कुमार शाह ने नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया. मंगलवार को पूर्वी क्षेत्र के जिप सदस्य सुबोध कुमार लाल, उत्तरी से कृपालता देवी व चैनपुर से प्रशांता खलखाे ने प्रमाण पत्र लिया.
एसी अशोक कुमार ने प्रमाण पत्र वितरण के समय नवनिर्वाचित जिप सदस्यों को बधाई दी. साथ ही पंचायत व क्षेत्र के विकास का संकल्प दिलाया. मौके पर सविंद्र सिंह, अमित कुमार, प्रमोद कुमार गुप्ता, कुलदीप सिंह, बदरी गुलशन, केके मिश्र, सकलू महतो सहित कई सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version