जिप सदस्यों ने निकाला विजय जुलूस

भरनो : उत्तरी भरनो एवं दक्षिणी भरनो के जिला परिषद के नवनिर्वाचित विजेता सदस्य पूजा कुमारी व चंद्रशेखर उरांव ने संयुक्त रूप से मंगलवार को विजय जुलूस निकाला. जुलूस में पूर्व शिक्षामंत्री गीताश्री उरांव ने अपनी सहभागिता निभायी. पूर्व मंत्री ने दोनों विजेता सदस्यों को बधाई देते हुए क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 7:10 AM
भरनो : उत्तरी भरनो एवं दक्षिणी भरनो के जिला परिषद के नवनिर्वाचित विजेता सदस्य पूजा कुमारी व चंद्रशेखर उरांव ने संयुक्त रूप से मंगलवार को विजय जुलूस निकाला. जुलूस में पूर्व शिक्षामंत्री गीताश्री उरांव ने अपनी सहभागिता निभायी.
पूर्व मंत्री ने दोनों विजेता सदस्यों को बधाई देते हुए क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करने की अपील की. जुलूस प्रखंड के विभिन्न मुहल्लों व टोलों का भ्रमण किया. जहां दोनों के समर्थक एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर बधाई दी. साथ ही आतिशबाजी की. इस दौरान विजेता जिप सदस्यों ने प्रखंड की जनता का आभार प्रकट किया.
मौके पर सुनील केसरी, रतन केसरी, लालू, बजरंग केसरी, रामकुमार सिंह, पप्पू दास, जितेंद्र चौबे, साबीर फरास सहित हजारों की संख्या में दोनो उम्मीदवार के समर्थक शामिल थे. वहीं दक्षिणी भरनो पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया सुरजमनी उरांव ने मंगलवार को विजय जुलूस निकाला. जुलूस में समर्थक एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर बधाई दी. साथ ही उन्होंने आतिशबाजी भी की.

Next Article

Exit mobile version