गुमला : सामाजिक सुरक्षा गुमला की बैठक शनिवार को समाहरणालय भवन स्थित अभिलाषा कक्ष में प्रभारी सहायक निदेशक गीतांजलि कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन व राज्य पेंशन के बारे में चर्चा की गयी.
मौके पर गीतांजलि कुमारी ने बताया कि सभी पेंशनधारियों के खाता को आधार कार्ड से जोड़ा जाना है. आधार कार्ड से जुड़ जाने के बाद पेंशनधारियों को पेंशन के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उनकी राशि सीधे उन लोगों के खाता में जायेगी.
इससे पेंशनधारियों को सहूलियत होगी. जिन पेंशन धारियों का खाता नंबर अभी तक आधार कार्ड से नहीं जोड़ा गया है, वैसे पेंशन धारियों को चिह्न्ति कर खाता संख्या आधार कार्ड से जोड़ना सुनिश्चित करें. इसके लिए सभी लोगों को सीडीएस की सूची भी उपलब्ध करा दिया गया है. इसके अलावा गीतांजलि कुमारी ने बैठक में उपस्थित जिला सहित सभी प्रखंडों के सीआइ को कंबल वितरण का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि सभी लोगों को आगामी चार दिनों के अंदर उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करना है. उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा होने के बाद कंबल वितरण की आगामी प्रक्रिया शुरू की जायेगी. मौके पर राजीव रंजन, श्रीकांत पूरवार, आनंद मोहन, इरफान आरीफ मुख्य रूप से उपस्थित थे.