आदर्श छवि बनानी है, तो भ्रम पर ध्यान न दें

सिसई : सिसई थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर की अध्यक्षता में हुई. एसडीपीओ ने कहा कि पूर्वजों के बनाये रिश्ते-नातों को टूटने नहीं दिया जायेगा. आपसी भाईचारा, प्रेम व सदभाव हमारे धरोहर हैं. इसमें हमलोगों को हमेशा तत्पर रहना है. कहा कि समाज में आदर्श छवि बनाना है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 7:11 AM
सिसई : सिसई थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर की अध्यक्षता में हुई. एसडीपीओ ने कहा कि पूर्वजों के बनाये रिश्ते-नातों को टूटने नहीं दिया जायेगा. आपसी भाईचारा, प्रेम व सदभाव हमारे धरोहर हैं. इसमें हमलोगों को हमेशा तत्पर रहना है.
कहा कि समाज में आदर्श छवि बनाना है, तो भ्रम पर ध्यान न दें. असामाजिक तत्वों द्वारा यहां बार-बार अशांति फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन हमें अपनी समझदारी और एकजुटता का परिचय देकर वैसे लोगों से निबटना है. कहा कि कुछ युवक बिना काम के स्कूल व कॉलेज के समीप भटकते रहते हैं.
लेकिन अब ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में बीडीओ राकेश कुमार गोप, थाना प्रभारी अशोक कुमार, भरनो थाना प्रभारी नित्यानंद महतो, भैरव सिंह खेरवार, मैनेजर साहू, जवाहर लाल साहू, निरंजन सिंह, हाजी अख्तर अंसारी, हाजी रहमान अंसारी, अब्दुल रब, सुलेमान अंसारी, ऐनामुल मिरदाहा, सलमान अली, शकुंतला उरांव, तेजमोहन साहू, श्याम सुंदर महतो, सुजीत जायसवाल, संजय वर्मा, महमूद अली, प्रकाश उरांव, सुगिया देवी, रंजीता कुमारी, सुरेंद्र भगत, कृष्णा उरांव, रमानंद सिंह, बसंत यादव सहित हिंदू व मुस्लिम समुदाय के दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version