Advertisement
लाखों रुपये की डुप्लीकेट शराब बरामद
गुमला : उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना पर करमडीपा से एक मारुति ओमनी वैन नंबर (जेएच 01 एवी4968) को जब्त कर देसी व विदेशी शराब बरामद किया है. साथ ही चालक संजीव कुमार को गिरफ्तार किया है. वाहन को जब्त कर उत्पाद अधीक्षक रंजन कुमार उत्पाद कार्यालय लाकर जब्त शराब देसी व विदेशी शराब की […]
गुमला : उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना पर करमडीपा से एक मारुति ओमनी वैन नंबर (जेएच 01 एवी4968) को जब्त कर देसी व विदेशी शराब बरामद किया है. साथ ही चालक संजीव कुमार को गिरफ्तार किया है.
वाहन को जब्त कर उत्पाद अधीक्षक रंजन कुमार उत्पाद कार्यालय लाकर जब्त शराब देसी व विदेशी शराब की सूची तैयार की. सभी बरामद शराब डुप्लीकेट हैं. बरामद शराबों में ओल्ड मॉंक रम 48 पीस नीब, टूबरग बियर 24 पीस व देसी शराब की पाउच 287 पीस बरामद किया है. जब्त शराब की कीमत लाखो रुपये की आंकी गयी है. साथ ही वैन से कैशबुक भी बरामद किया गया है. जिसमें लाखों रुपये का शराब गुमला जिले में बेचे जाने की पुष्टि करता है.
ओमनी ड्राइवर संजीव ने उत्पाद अधीक्षक को बताया कि उसने करमडीपा के एक होटल में 12 पेटी अंगरेजी शराब व देसी शराब बेचा है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जांच में पाया गया कि बरामद शराब रांची से भेजा गया है.
रांची अमरावती कॉलोनी निवासी दिनेश कुमार राय का वाहन है और वह ही वाहन से जिले के होटलों में शराब की आपूर्ति करता है. जिसके कारण उत्पाद विभाग की करोड़ों रुपये की हानि हो रही है.
वाहन चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. साथ ही दिनेश कुमार राय के नाम पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही वाहन ड्राइवर की निशानदेही पर छापामारी कर आपूर्ति डुप्लीकेट शराब को बरामद किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement