हीरादह की नदी है आकर्षक
हीरादह : यह रायडीह प्रखंड में है. गुमला से 45 किमी दूर है. यहां देखने के लिए कई प्राचीन स्रोत है. यहां नदी में हीरा मिलता था. इसलिए इसका नाम हीरादह पड़ा. यहां नदी की धारा व सुंदर पत्थर देखने लायक है. पत्थर की बनावट दिल को छूती है. यहां मकर संक्रांति व नववर्ष में […]
हीरादह : यह रायडीह प्रखंड में है. गुमला से 45 किमी दूर है. यहां देखने के लिए कई प्राचीन स्रोत है. यहां नदी में हीरा मिलता था. इसलिए इसका नाम हीरादह पड़ा. यहां नदी की धारा व सुंदर पत्थर देखने लायक है. पत्थर की बनावट दिल को छूती है. यहां मकर संक्रांति व नववर्ष में भीड़ उमड़ती है. यहां ठहरने की व्यवस्था नहीं है. गुमला में ठहर सकते हैं. रास्ता थोड़ा खराब है. लेकिन एक बार पहुंचने के बाद यहां आराम मिलता है.