कुपोषित बच्चों को एमटीसी में भरती करायें

गुमला : जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में बुधवार को हुई. अध्यक्षता जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुंदन कुमार ने की. बैठक में विगत तीन माह में परियोजना द्वारा किये गये कार्यों पर चर्चा कर समीक्षा की गयी. समीक्षा में पाया गया कि कुपोषित बच्चों की संख्या में गुमला प्रखंड में कमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 7:17 AM
गुमला : जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में बुधवार को हुई. अध्यक्षता जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुंदन कुमार ने की. बैठक में विगत तीन माह में परियोजना द्वारा किये गये कार्यों पर चर्चा कर समीक्षा की गयी.
समीक्षा में पाया गया कि कुपोषित बच्चों की संख्या में गुमला प्रखंड में कमी आयी है. अन्य प्रखंड के सीडीपीओ को निर्देश दिया कि आप सभी एक सप्ताह के अंदर ग्रोथ चार्ट में लाल ग्रेडवाले बच्चों का फीता से बाहुमाप कर निकालें, कि कितने अति कुपोषित बच्चे हैं.
पीएचइडी विभाग को जिले में चापाकल विहीन एवं खराब चापाकलवाले आंगनबाड़ी केंद्र की सूची उपलब्ध करायी गयी. ताकि शीघ्र मरम्मत हो सके. जिला उद्यान विभाग के पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि राज्य से स्वीकृति मिलने पर स्कूल एवं आंगनबाड़ी केद्र में फलदार वृक्ष लगाया जायेगा.
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक प्रखंड में कुपोषण को दूर करने के लिए संदेश लिख कर होर्डिंग लगायें. साथ ही सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 8:30 बजे खुले व 1:30 बजे बंद हो. इसकी पुष्टि पर्यवेक्षिका सुबह में भ्रमण कर करने की बातें कही. बैठक में जिला समाज पदाधिकारी ने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया कि एमटीसी खाली रहता है, लेकिन आपके क्षेत्र में कुपोषित बच्चे हैं. आप सभी एमटीसी में कुपोषित बच्चों को भरती कराना सुनिश्चित करें.

Next Article

Exit mobile version