विकास के लिए जनता जागरूक हो : स्पीकर

कामडारा : नववर्ष के शुभ अवसर पर शुक्रवार को कामडारा प्रखंड के बकसपुर में मेला में नागपुरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नागपुरी गीत और संगीत का लोगों ने काफी लुत्फ उठाया. इससे पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि स्पीकर दिनेश उरांव ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि जनता जागरूक बने. तभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 8:34 AM
कामडारा : नववर्ष के शुभ अवसर पर शुक्रवार को कामडारा प्रखंड के बकसपुर में मेला में नागपुरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नागपुरी गीत और संगीत का लोगों ने काफी लुत्फ उठाया. इससे पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि स्पीकर दिनेश उरांव ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि जनता जागरूक बने. तभी गांव व राज्य का विकास होगा. अस्पताल, ब्लॉक, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य सभी विभागों के कर्मचारी व अधिकारी जनता का काम कराने के लिए स्वयं जायेंगे.
इस अवसर पर स्पीकर ने 20 असहाय गरीबों के बीच कंबल वितरण किया. मौके पर बसिया डीएसपी वचनदेव कुजूर, जेएस मुरमु, सीओ महेंद्र कुमार, थाना प्रभारी विनोद कुमार, यमुना प्रसाद, अरुणनाथ बड़ाईक, तारकेश्वर सिंह, आनंद ओहदार, बुधमन सन्यासी, संतोष साहू, आरती देवी, रूपेश, निशा कुमार, पिंटू, टुल्लू राज काशी, मुकेश नाग, जेम्स सुरीन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version