चेड़ा गांव के एक घर जल कर रख
बिशुनपुर : प्रखंड के चेड़ा गांव के झरियो देवी का घर शनिवार दिन के एक बजे आग लगने से जल गयी. घर के कई कीमती सामान भी जल गये. आग लगने के बाद लोगों ने किसी प्रकार जान बचायी. झरियो ने बताया कि उक्त घर में पुआल रखा हुआ था. घर के दरवाजे पर पुआल […]
बिशुनपुर : प्रखंड के चेड़ा गांव के झरियो देवी का घर शनिवार दिन के एक बजे आग लगने से जल गयी. घर के कई कीमती सामान भी जल गये. आग लगने के बाद लोगों ने किसी प्रकार जान बचायी.
झरियो ने बताया कि उक्त घर में पुआल रखा हुआ था. घर के दरवाजे पर पुआल गिरा हुआ था. जिसमें किसी ने माचिस मार दी. जिससे घर में आग लग गयी. ग्रामीणों ने कुआं से मशीन चला कर आग पर काबू पाया. झरियो ने मामले की जानकारी बिशुनपुर थाना को दी. पुलिस गांव पहुंच मामले की छानबीन कर रही है. झरियो का पति नहीं है, बच्चे हैं. जिनकी परवरिश की चिंता है.