बदलाव के लिए कमी को दूर करेंगे : डीसी

गुमला : गुमला के नये उपायुक्त श्रवण साय की सोच है कि बदलाव से ही कमियों को दूर किया जा सकता है. शनिवार को प्रभात खबर से बात करते हुए श्री साय ने कहा कि जहां जो कमी है, उसे हर हाल में दूर करेंगे. पार्क की सुंदरता बढ़ायी जायेगी. शहर में मनोरंजन का एकमात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 11:41 PM

गुमला : गुमला के नये उपायुक्त श्रवण साय की सोच है कि बदलाव से ही कमियों को दूर किया जा सकता है. शनिवार को प्रभात खबर से बात करते हुए श्री साय ने कहा कि जहां जो कमी है, उसे हर हाल में दूर करेंगे. पार्क की सुंदरता बढ़ायी जायेगी. शहर में मनोरंजन का एकमात्र साधन है.

पार्क में जो सुविधा होनी चाहिए, उसे उपलब्ध करायेंगे. रांची के रॉक गार्डेन से बहुत ही अच्छा गुमला का पार्क है. लेकिन कुछ कमियां है. जिसे दूर किया जायेगा. पार्क के कैफेटेरिया को पुन: नये सिरे से शुरू किया जायेगा. इसके लिए एक सप्ताह के अंदर टेंडर कराया जायेगा.

डीसी ने कहा कि गत दिनों दुंदुरिया स्थित रॉक गार्डेन का निरीक्षण किये थे. वहां स्थिति ठीक नहीं है. काफी सुधार करने की जरूरत है.

स्टेडियम कमेटी मृतप्राय

परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम की स्थिति ठीक नहीं है. वर्षों पुराने बने भवन को शहर के कुछ बड़े व्यापारियों ने भाड़े पर ले रखा है. इसमें कुछ व्यापारी प्रशासन को बिना बताये दूसरे लोगों से अधिक भाड़ा वसूल रहे हैं.

राजस्व वसूली की स्थिति ठीक नहीं है. लंबे समय से एक ही कमेटी चल रही है. लेकिन अभी उक्त कमेटी मृत पड़ी हुई है. स्टेडियम के रखरखाव व विकास से कमेटी के लोगों को मतलब नहीं है. इसपर डीसी ने कहा कि स्टेडियम का निरीक्षण कर देखेंगे कि इसमें क्या बदलाव ला सकते हैं.

यहां इंफ्रास्ट्रक्चर, पर मेंटनेनस नहीं

डीसी ने कहा कि गुमला में इंफ्रास्ट्रक्चर है, लेकिन यहां मेंटनेंस नहीं है. ऑडिटोरियम का मैंने निरीक्षण किया है. तकनीकी रूप से भवन की बनावट ठीक नहीं है. डीसी को बताया गया कि मांझाटोली में पर्यटन भवन बना है, लेकिन बेकार पड़ा है. इसपर डीसी ने डीपीओ अरुण सिंह से जानकारी ली.

अस्पताल में सड़क का शिलान्यास आज

गुमला सदर अस्पताल के प्रवेश द्वार के समीप पीसीसी सड़क बनेगा. इसका शिलान्यास विधायक शिवशंकर उरांव तीन जनवरी को करेंगे. सड़क विधायक फंड से बनना है.

Next Article

Exit mobile version