बेटे ने की मां की हत्या

बसिया : बसिया थाना क्षेत्र के केमता टोली गांव में बुधवार की रात पुत्र ने मां की हत्या कर ममता को शर्मशार कर दिया. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार स्तरनी देवी (60) को उसका पुत्र सोभरन साहू ने लाठी-डंडा से पीट कर हत्या कर दिया. रात में दोनों शराब के नशे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2013 3:46 AM

बसिया : बसिया थाना क्षेत्र के केमता टोली गांव में बुधवार की रात पुत्र ने मां की हत्या कर ममता को शर्मशार कर दिया. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार स्तरनी देवी (60) को उसका पुत्र सोभरन साहू ने लाठी-डंडा से पीट कर हत्या कर दिया.

रात में दोनों शराब के नशे में थे और बैल, बकरी चराने को लेकर बक-झक हुई थी. इसके बाद बेटा मां के साथ मारपीट करने लगा और अधमरा कर दिया जिससे सुबह में सोभरन साहू की पत्नी उर्मिला देवी ने गांव वालों के सहयोग से रेफरल अस्पताल बसिया पहुंचाया गया.

जहां इलाज के दौरान मां की मौत हो गयी. इस संबंध में मृतक का बड़ा पुत्र सुदामा साहू ने बसिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. हत्यारा घटना के बाद फरार है.

त्नआंबेडकर जयंती व शहादत दिवस आज : गुमला. राजद गुमला के तत्वावधान में छह दिसंबर को कचहरी परिसर स्थित हड़ताली वृक्ष के समीप अंबेदकर जयंती व शहादत दिवस मनाया जायेगा. यह जानकारी युवा अध्यक्ष जयराम इंदवार ने दी.

Next Article

Exit mobile version