उग्रवादियों ने की बेटे की हत्या
40 दिन पहले छात्र का हुआ था अपहरण घाघरा (गुमला) : इंटर के छात्र भोला गोसाई की हत्या से घाघरा के लोगों में उबाल है. लगातार घाघरा में क्राइम बढ़ रहा है. पुलिस, अपराधी व उग्रवादियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. इसका उदाहरण नवंबर व दिसंबर माह में घाघरा में हुई अापराधिक […]
40 दिन पहले छात्र का हुआ था अपहरण
घाघरा (गुमला) : इंटर के छात्र भोला गोसाई की हत्या से घाघरा के लोगों में उबाल है. लगातार घाघरा में क्राइम बढ़ रहा है. पुलिस, अपराधी व उग्रवादियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. इसका उदाहरण नवंबर व दिसंबर माह में घाघरा में हुई अापराधिक व उग्रवादी घटना है. भोला की अगवा कर हत्या कर दी गयी. 40 दिन बाद शव मिला. मंगलवार को हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे लोगों ने पुलिस को आड़े हाथों लिया है. मुर्दाबाद के नारे लगाये. लोगों ने पुलिस के समक्ष अपनी भड़ास निकाली.
मृतक के परिजनों के अलावा स्थानीय लोगों ने कहा कि घाघरा में उग्रवादी व अपराधियों का राज चल रहा है. मृतक के पिता तन्नु गोसाई ने कहा कि घाघरा में जेजेएमपी के उग्रवादी मोटरसाइकिल से घूम रहे हैं. उसके बेटे का भी अपहरण उग्रवादियों ने ही किया और हत्या कर दी. लोगों ने कहा कि हर रोज घाघरा में अनजान युवक सड़क पर बाइक से घूमते नजर आते हैं. पुलिस कभी जांच नहीं करती. सूचना देने के बाद भी पुलिस देर से पहुंचती है.