मानव तस्कर के आरोप में दो गिरफ्तार, जेल गये
बसिया : बसिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के नालाबांध बीख निवासी शंकर भगत व उसकी पत्नी लुईसा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों मानव तस्करी के आरोपी हैं. दोनों पति-पत्नी नौकरी का झांसा देकर युवतियों को दिल्ली भेजते थे. थाना प्रभारी चक्रवती राम ने बताया कि क्षेत्र की युवतियों को नौकरी का प्रलोभन […]
बसिया : बसिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के नालाबांध बीख निवासी शंकर भगत व उसकी पत्नी लुईसा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों मानव तस्करी के आरोपी हैं. दोनों पति-पत्नी नौकरी का झांसा देकर युवतियों को दिल्ली भेजते थे. थाना प्रभारी चक्रवती राम ने बताया कि क्षेत्र की युवतियों को नौकरी का प्रलोभन देकर लड़कियों को दिल्ली ले जाते थे और वहीं बेच देते थे. दो वर्ष पूर्व प्रखंड क्षेत्र की दो लड़कियों को ये लोग 30 हजार और 15 हजार रुपये में बेच दिया था.
इधर तीन और अन्य लड़की को नौकरी का प्रलोभन देकर दिल्ली ले जाने की तैयारी में थे. जिसमें दो लड़कियां गत पांच जनवरी को दलालों के बताये स्थान बीख गांव पहुंच चुकी थी. वहीं शंकर व लुईसा एक अन्य लड़की को लेने के लिए जब लड़की के गांव पहुंचे तो लड़की की मां चेरगी मिंज ने इसकी सूचना बसिया थाने में दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य दो लड़कियों को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है.