मरीजों का सही तरीके से इलाज करें
– उपायुक्त ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की बैठक की – सीएस व श्रम अधीक्षक को दिशा-निर्देश गुमला : गुमला उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव ने सीएस डॉ एलएनपी बाड़ा को गुमला में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाइ) के अंतर्गत सभी सूची बद्ध सरकारी अस्पतालों में मरीजों का सही तरीके से इलाज व देखभाल करने का निर्देश […]
– उपायुक्त ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की बैठक की
– सीएस व श्रम अधीक्षक को दिशा-निर्देश
गुमला : गुमला उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव ने सीएस डॉ एलएनपी बाड़ा को गुमला में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाइ) के अंतर्गत सभी सूची बद्ध सरकारी अस्पतालों में मरीजों का सही तरीके से इलाज व देखभाल करने का निर्देश दिया है.
साथ ही श्रम अधीक्षक चंद्रमोहन मिश्र को स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने और कार्डो का वितरण करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने यह निर्देश शनिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की हुई बैठक में अधिकारियों को दिया है.
बैठक में उपायुक्त ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी ली. वहीं बाल पुनर्वास सह कल्याण समिति पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. सिसई प्रखंड के पुसो ग्राम के गंगोत्री कुजूर व कामडारा प्रखंड स्थित नरसिंहपुर जेम्स सुरीन, जिन्हें दिल्ली से मुक्त कराकर लगाया गया है, के संबंध में बताया गया कि दोनों बाल श्रमिक को देने के लिए दिल्ली से बाल श्रमिक पुनर्वास सह कल्याण कोष के अध्यक्ष ने 25-25 हजार रुपये दिये हैं.
उपायुक्त ने कहा कि दोनों बाल श्रमिकों का जल्द ही बैंक में खाता खोलकर राशि उनके एकाउंट में राशि फिक्स की जायेगी.
बैठक में समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निर्देशक व बाल कल्याण समिति के सदस्यों की अनुपस्थिति पर उपायुक्त ने नाराजगी प्रकट की. इस अवसर पर कल्याण पदाधिकारी रामवृक्ष महतो, सीएस डॉ एलएनपी बाड़ा, श्रम अधीक्षक चंद्रमोहन मिश्र सहित कई लोग उपस्थित थे.