उग्रवादियों ने काम रोका, तो हम मार देंगे
घाघरा और गुमला में पुल का काम रोकने पर ग्रामीणों ने की बैठक, उग्रवादियों को दी चेतावनी घाघरा(गुमला) : घाघरा व गुमला के ग्रामीणाें ने शुक्रवार को पीएलएफआइ उग्रवादियाें के खिलाफ खंभिया व अटरिया गांव के समीप बैठक की. निर्णय लिया कि उग्रवादी अब पुल का काम बंद कराने या लेवी वसूलने आयेंगे, तो उनकाे […]
घाघरा और गुमला में पुल का काम रोकने पर ग्रामीणों ने की बैठक, उग्रवादियों को दी चेतावनी
घाघरा(गुमला) : घाघरा व गुमला के ग्रामीणाें ने शुक्रवार को पीएलएफआइ उग्रवादियाें के खिलाफ खंभिया व अटरिया गांव के समीप बैठक की. निर्णय लिया कि उग्रवादी अब पुल का काम बंद कराने या लेवी वसूलने आयेंगे, तो उनकाे मार डालेंगे. पुल निर्माण में ठेकेदार का सहयोग करने का भी फैसला लिया गया. उग्रवादियाें ने पांच जनवरी काे बाकी नदी पर डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बन रहे पुल का काम बंद करा दिया था. अभी पुल बनाने के लिए नींव खोदी जा रही है.
उग्रवादियाें की इस करतूत की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई, तो पुलिस की पहल से सैकड़ों लोगों ने बैठक की. ग्रामीणों ने कहा : किसी भी हाल में उग्रवादियाें की हुकूमत नहीं चलने देंगे. बैठक में यह भी कहा गया कि अगर गांव का कोई युवक गलती से मुख्य धारा से भटक गया है, तो वह मुख्य धारा से जुड़ कर गांव के विकास के लिए पुल निर्माण में सहयोग करे.
उग्रवादियों को मारें नहीं, पकड़ें
ग्रामीणों की बैठक स्थल पर गुमला थाना के एएसआइ बलराम सिंह व गुमला थाना के एनके सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीणों के फैसले के साथ पुलिस है, लेकिन नक्सलियों को मारें नहीं, पकड़ कर पुलिस को सौंपें. गलत करनेवालों के साथ कानून के तहत कार्रवाई की जायेगी.
पुल बनने से ये फायदे होंगे: बाकी नदी पर पुल बनने से खंभिया गांव से गुमला की दूरी 21 किमी कम हो जायेगी. अभी खंभिया से गुमला आने के लिए ग्रामीणों को घाघरा होकर 38 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है.
पांच जनवरी को धमकी दी थी: पांच जनवरी काे पीएलएफआइ के छह-सात उग्रवादी पुल निर्माण स्थल पर आये थे. मुंशी, नाइट गार्ड चारो उरांव व संजय सिंह को धमकाया था. टॉर्च व दो मोबाइल लूट कर ले गये थे. लेवी को लेकर परचा भी सौंपा था. बिना अनुमति काम नहीं करने की धमकी दी थी.