Loading election data...

7, 92,183 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे इस्तेमाल : डीसी

विस चुनाव

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 9:57 PM

गुमला.

डीसी कर्ण सत्यार्थी ने बताया है कि जिले के तीन विस क्षेत्र 67-सिसई, 68-गुमला और 69-बिशुनपुर में पहले चरण में 13 नवंबर बुधवार को मतदान दिवस निर्धारित है. मतदान के लिए मंगलवार को गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों को इवीएम व वीवीपैट समेत अन्य चुनावी सामग्रियों के साथ सुरक्षा के बीच मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया. तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 995 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सिसई में 332, गुमला में 314 व बिशुनपुर में 349 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें जिले के सात लाख, 92 हजार, 183 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. उपायुक्त ने बताया कि जिले में पुरुष से अधिक महिला मतदाता हैं. तीनों विधानसभा क्षेत्रों में तीन लाख, 88 हजार, 755 पुरुष मतदाता और चार लाख, तीन हजार, 426 महिला मतदाता हैं. 11626 दिव्यांग मतदाता हैं, जिनके लिए मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गयी है. सिसई विधानसभा क्षेत्र में दो लाख, 63 हजार, 126 मतदाता, गुमला विधानसभा क्षेत्र में कुल दो लाख, 47 हजार, 449 और बिशुनपुर में दो लाख, 81 हजार, 605 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उपायुक्त ने बताया कि इस बार गुमला जिले में 125 ऑल वीमेन मतदान केंद्र बनाये गये हैं. वहीं 120 ऐसे मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां पी-1 व पी-3 महिला कर्मी हैं. जिले में विभिन्न मतदान केंद्रों में इस बार लगभग 750 महिलाएं मतदान करायेंगी.

लोकतंत्र को मजबूत बनायें : जिलाध्यक्ष

गुमला.

भाजपा के जिलाध्यक्ष विनय कुमार लाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिले के सभी मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में अपना बहुमूल्य वोट देने की अपील की है. कहा कि जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र की खूबसूरती उतनी बढ़ेगी व देश का लोकतंत्र और अधिक मजबूत होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version