गुमला में 7 साल की बच्ची कोरोना संक्रमित, मां- पिता का लिया गया सैंपल

मंगलवार को जिले में 6 नये कोरोना संक्रमित (Corona infected) मिले हैं, जबकि पूर्व में 11 कोरोना संक्रमित थे. इस प्रकार जिले में 17 कोरोना संक्रमितों की संख्या हो गयी है. मंगलवार की रात को मिले नये 6 कोरोना संक्रमितों में 7 साल की एक बच्ची भी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2020 5:15 PM

गुमला : मंगलवार को जिले में 6 नये कोरोना संक्रमित (Corona infected) मिले हैं, जबकि पूर्व में 11 कोरोना संक्रमित थे. इस प्रकार जिले में 17 कोरोना संक्रमितों की संख्या हो गयी है. मंगलवार की रात को मिले नये 6 कोरोना संक्रमितों में 7 साल की एक बच्ची भी है. किस प्रकार गुमला में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या. पढ़ें दुर्जय पासवान की रिपोर्ट.

कोरोना संक्रमित पायी गयी 7 साल की बच्ची गुमला शहर से सटे पुग्गू पंचायत की है. बच्ची को गुमला अस्पताल के कोविड-19 वार्ड (Covid-19 Ward) में रखा गया है. बच्ची के साथ उसकी मां भी कोविड-19 वार्ड में है. हालांकि, उसकी मां को कोरोना नहीं है. मां का सैंपल निगेटिव आया है. बेटी को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मां व पिता का सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजा गया है. बच्ची अकेले रह नहीं सकती, इसलिए मां अपनी बेटी के साथ कोविड अस्पताल में रह रही है.

Also Read: झारखंड में मिले 29 नये कोरोना पॉजिटिव, राज्य में संक्रमितों की संख्या 437 हुई

दंपती अपनी 7 साल की बच्ची के साथ 19 मई को मुंबई (महाराष्ट्र) से गुमला आयी थी. प्रारंभिक चिकित्सीय जांच के बाद बच्ची को माता-पिता के साथ चंदाली कोरेंटिन सेंटर में रखा गया था. स्वाब सैंपल जांच के लिए रांची स्थित इटकी भेजा गया था. 26 मई की रात्रि बच्ची का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया. उसके बाद उचित इलाज के लिए बच्ची को सदर अस्पताल स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है.

वहीं, पुराना रायडीह के रहने वाले दो प्रवासी श्रमिक जो 20 मई को पुणे (महाराष्ट्र) से गुमला आये थे. प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच के बाद इन दोनों श्रमिकों को प्रखंड कोरेंटिन सेंटर में रखा गया था. 26 मई को पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद दोनों श्रमिकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल स्थित कोविड अस्पताल में रखा गया है.

Also Read: कोरेंटिन में रह रहे प्रवासी श्रमिकों ने बदल दी झारखंड के एक स्कूल की सूरत

इधर, प्रखंड विकास पदाधिकारी कामडारा ने बताया कि महाराष्ट्र से गुमला लौटे एक प्रवासी श्रमिक का सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे उचित इलाज के लिए सदर अस्पताल स्थित कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. यहां बता दें कि गुमला जिले में 12 प्रखंड है. जिसमें 8 प्रखंडों सिसई, कामडारा, बसिया, रायडीह, गुमला, बिशुनपुर, घाघरा व चैनपुर प्रखंड तक कोरोना पहुंच गया है. जबकि भरनो, पालकोट, जारी व डुमरी प्रखंड अभी तक कोरोना मुक्त है.

Also Read: मुंबई से कोडरमा लौटे नाबालिग भाई-बहन निकले कोरोना पॉजिटिव, ट्रक पर सवार होकर सपरिवार लौटे थे गांव

ऐसे अच्छी खबर यह है कि अभी तक जिन 17 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वे सभी प्रवासी मजदूर हैं और हाल में ही प्रदेश से मजदूरी कर लौटे हैं. गुमला की 7 साल की बच्ची भी अपने माता- पिता के साथ मुंबई में थी. जिस कारण वह संक्रमण का शिकार हो गयी है. प्रशासन का मानना है कि बच्ची किसी संक्रमित व्यक्ति के गोद में गयी होगी, जिससे उसे कोरोना हुआ है. वहीं, जिन 17 लोगों में कोरोना पाया गया है उनमें सर्दी, खांसी, बुखार के कोई लक्षण नहीं है.

Next Article

Exit mobile version