गुमला चैनपुर में 70 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त
चैनपुर प्रखंड में अवैध शराब की बिक्री हो रही है. जबकि चैनपुर प्रखंड में शराब की बिक्री पर रोक है. इसके बाद भी कुछ लोग गलत धंधा कर रहे हैं.
उत्पाद विभाग की मिलीभगत से चैनपुर प्रखंड में अवैध शराब की बिक्री हो रही है. जबकि चैनपुर प्रखंड में शराब की बिक्री पर रोक है. इसके बाद भी कुछ लोग गलत धंधा कर रहे हैं. इसका खुलासा मंगलवार की देर रात को उस समय हुआ. जब अवैध शराब की पेटियों से भरी गाड़ी चैनपुर प्रखंड के छतरपुर गांव के समीप खाई में जा गिरी.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं खाई में गिरी गाड़ी के चालक व उपचालक को खाई से बाहर निकाला. परंतु पुलिस को देखते ही चालक व उप चालक फरार हो गये. पुलिस ने सभी शराब जब्त कर ली.
टेंपो में शराब भरी हुई थी :
जानकारी के अनुसार छतरपुर गांव के पास मंगलवार की रात 9.00 बजे अवैध अंग्रेजी शराब से भरी टेंपो गाड़ी संख्या जेएच 01 डीइ 9311 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. कुछ राहगीरों व ग्रामीणों ने टेंपो चालक व उपचालक को खाई में गिरे टेंपो से बाहर निकाला. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं कुछ राहगीर व ग्रामीण अंग्रेजी शराब की कुछ पेटियां लेकर फरार हो गये. कुछ देर बाद चैनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त कर लिया.
टेंपो में लाखों रुपये की लगभग 60 से 70 पेटी अंग्रेजी शराब व बियर की पेटी थी. फरार होने से पहले टेंपो चालक ने बताया कि वह गुमला से अंग्रेजी शराब की दुकान से यह माल लेकर चैनपुर पहुंचा रहा था. उनके साथ में कुछ दूरी बना कर शराब माफिया भी आ रहे थे. तभी यह हादसा हुआ. गाड़ी खाई में गिरने के बाद शराब माफिया भी वहां से भाग गये. ज्ञात हो कि प्रखंड के प्रेम नगर, बस स्टैंड, अलबर्ट एक्का चौक, सोहन चौक सहित कई स्थानों में बेखौफ अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री की जाती है. यहां अधिकतर अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री उत्पाद विभाग द्वारा संचालित मांझाटोली के बिरकेरा रोड स्थित अंग्रेजी शराब दुकान से रात के अंधेरे में की जाती है. जिसमें कई लोगों की मिलीभगत से कारोबार फल-फूल रहा है.
इधर खाई से शराब की पेटियां निकालने में व्यस्त चैनपुर पुलिस को चकमा देकर टेंपो चालक, उपचालक व शराब माफिया अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गये. वहीं पुलिस दूसरे वाहनों की सहायता से सभी शराब को जब्त कर देर रात थाना लायी. बुधवार की अहले सुबह टेंपो को भी खाई से निकाल कर थाना लाया गया.