आदिम जनजाति आवासीय विद्यालय की स्थिति खराब
बिशुनपुर : बिशुनपुर प्रखंड मुख्यालय से महज एक किमी दूर स्थित जेहन गुटुवा ग्राम में मुसर सेवा केंद्र पटना के तत्वावधान में बिरहोर छात्रों के लिए संचालित एक मात्र आवासीय विद्यालय की स्थिति बद से बदतर है. सोमवार को भाजपा किसान मोरचा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भिखारी भगत ने निरीक्षण किया. श्री भगत विद्यालय की […]
बिशुनपुर : बिशुनपुर प्रखंड मुख्यालय से महज एक किमी दूर स्थित जेहन गुटुवा ग्राम में मुसर सेवा केंद्र पटना के तत्वावधान में बिरहोर छात्रों के लिए संचालित एक मात्र आवासीय विद्यालय की स्थिति बद से बदतर है.
सोमवार को भाजपा किसान मोरचा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भिखारी भगत ने निरीक्षण किया. श्री भगत विद्यालय की स्थिति देख आक्रोशित हो उठे. श्री भगत ने कहा कि आदिम जनजाति के लिए संचालित आवासीय विद्यालय की स्थिति अत्यंत दयनीय है. बिरहोर को शिक्षित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा संचालित इस विद्यालय में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के बावजूद बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं मिल पा रहा है. विद्यालय में कुल 60 बच्चे नामांकित हैं.
वर्तमान में 80 प्रतिशत बच्चे ड्रॉप आउट हो गये हैं. विद्यालय में 15-20 बच्चे रह गये हैं. जो चिंता का विषय है. विद्यालय में सिर्फ एक शिक्षक व शिक्षिका है, जिससे विद्यालय संचालित करना मुश्किल है. श्री भगत ने मामले को लेकर उपायुक्त से मुलाकात करने की बातें कही. ज्ञात हो कि मुसर सेवा केंद्र पटना द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय पूर्व में कल्याण विभाग द्वारा संचालित किया जाता था.
तब विद्यालय की स्थिति ठीक थी. विगत दिनों सैकड़ों बिरहोर समुदाय के लोगों ने आवासीय विद्यालय को लेकर उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव से मुलाकात कर अपनी व्यथा प्रकट की थी. उपायुक्त ने हरसंभव कार्रवाई कर समस्या का निराकरण करने का भरोसा दिलाया था. साथ ही कल्याण पदाधिकारी को आवासीय विद्यालय का भ्रमण कर रिपोर्ट अविलंब जमा करने का निर्देश दिया था.