वोट देने के लिए पैसा मिला था : वरदानी उरांव

भरनो (गुमला) : भरनो प्रखंड में प्रमुख पद के चुनाव को लेकर खरीद-फरोख्त का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में सुपा पंचायत की पंसस वरदानी उरांव ने परवल गांव के किशोर साव व प्रमुख पद की उम्मीदवार बसंती देवी के खिलाफ केस दर्ज किया है. इन लोगों पर वोट देने के लिए दबाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 5:01 AM
भरनो (गुमला) : भरनो प्रखंड में प्रमुख पद के चुनाव को लेकर खरीद-फरोख्त का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में सुपा पंचायत की पंसस वरदानी उरांव ने परवल गांव के किशोर साव व प्रमुख पद की उम्मीदवार बसंती देवी के खिलाफ केस दर्ज किया है. इन लोगों पर वोट देने के लिए दबाव बनाने, धमकाने व 50 हजार रुपये देने का आरोप लगायी है. वरदानी ने थाना प्रभारी को 50 हजार रुपये भी सौंपे है. उसने कहा है कि उक्त पैसा उसे किशोर साव ने प्रमुख पद की उम्मीदवार बसंती देवी के पक्ष में वोट देने के लिए दिया है. इधर कुछ पंसस के अपहरण करने की भी शिकायत की गयी है.
भरनो प्रखंड में प्रमुख पद के चुनाव को लेकर हॉर्स ट्रेडिंग के मामले को देखते हुए 13 जनवरी को होनेवाले प्रमुख व उपप्रमुख के चुनाव को रद्द कर दिया गया है. चुनाव की तिथि अब बाद में घोषित की जायेगी. इधर पुलिस मामले को लेकर गंभीर हो गयी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है. पुलिस के अनुसार जिनके खिलाफ शिकायत आयी है, वे फरार हैं. थाना प्रभारी नित्यानंद महतो ने बताया कि लिखित कंप्लेन के बाद केस दर्ज कर लिया गया है.
गंदुर वापस आया
मारासीली के पंसस गंदुर टोप्पो का सात जनवरी को अपहरण हो गया था. इसका लिखित कंप्लेन उसके रिश्तेदार रामदेव उरांव ने एसपी से किया. लेकिन 11 जनवरी को गंदुर वापस आ गया. उसने थाने में जाकर पूरी जानकारी दी.
अपहरण की शिकायत
दक्षिणी भरनो की पंसस शांति उरांव ने एसपी को ज्ञापन सौंपा है. उसने कहा है कि वह प्रमुख पद की उम्मीदवार है. लेकिन किशोर साव, अशोक केशरी व बबलू ओहदार ने कई पंसस का अपहरण कर लिया है. यहां तक कि वोट देने के लिए दबाव भी बनाया जा रहा है.
लिखित कंप्लेन मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई की गयी है. थाने में केस किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एक प्रत्याशी ने पैसा जमा किया है.
भीमसेन टुटी, एसपी, गुमला

Next Article

Exit mobile version