मानवीय संवेदना जरूरी

एसपी राकेश बंसल ने कहा गुमला : मानवाधिकार मानव के लिए है. वह मानव जिसमें मानवीय संवेदना हो, अपराध करने वाले मानव की श्रेणी में नहीं होते हैं. मानवाधिकार का सभी को समान अधिकार है. यह बातें गुमला एसपी राकेश बंसल ने मंगलवार को स्थानीय एसएस प्लटू उवि सभागार में विश्व मानवाधिकार दिवस सह विधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2013 4:33 AM

एसपी राकेश बंसल ने कहा

गुमला : मानवाधिकार मानव के लिए है. वह मानव जिसमें मानवीय संवेदना हो, अपराध करने वाले मानव की श्रेणी में नहीं होते हैं. मानवाधिकार का सभी को समान अधिकार है. यह बातें गुमला एसपी राकेश बंसल ने मंगलवार को स्थानीय एसएस प्लटू उवि सभागार में विश्व मानवाधिकार दिवस सह विधिक जागरूकता शिविर में बतौर मुख्य अतिथि कही.

श्री बंसल ने कहा कि सरकार को जनता चुनती है. अगर सरकार गलती करती है तो इसके लिए जिम्मेवार जनता है. मगर जनता अपनी जिम्मेवारी से भागती है. देश का नागरिक होने के नाते पुलिस व प्रशासन को हर प्रकार का सूचना उपलब्ध कराना भी मानवाधिकार है.

एसपी ने जागरूकता शिविर में डायन-बिसाही व नशापान के संबंध में कहा कि लगभग 70 वर्षों से जागरूकता फैलाया जा रहा है. मगर आज भी स्थिति यथावत है. कौन ऑफिसर नहीं चाहता कि जिले में शांति कायम रहे. सारे आरोप प्रशासन पर मढ़ दिये जाते हैं. प्रशासन विरोधी मानसिकता को बदलने की जरूरत है.

हर परेशानी का उसका निराकरण जुड़ा है. हर कोई को सोचने की जरूरत है. किसी भी पदाधिकारी के पद में पावर नहीं है, बल्कि उन्हें दायित्व सौंपा गया है. कहा कि फर्ज निभा कर ही अधिकार लेने का हक है. शिक्षा व साक्षरता में फर्क है. पढ़े लिखे लोग भी हथियार ढोते हैं, बल्कि वे साक्षर तो हैं लेकिन शिक्षित नहीं हैं.

वर्तमान समय में कम उम्र के युवा हथियार उठा रहे हैं. यह समाज के लिए चिंता का विषय है. कहीं न कहीं शिक्षा प्रणाली में सुधार करने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version