एक्शन प्लान : पेशरार व सरजू से जुड़ेगा बनालात

नक्सल उन्मूलन व गांवों के विकास के लिए सरकार की योजना नक्सल गढ़ में सड़क व पुल बना कर जोड़ा जायेगा तीनों क्षेत्र को गुमला, लातेहार व लोहरदगा जिला के लिए सबसे बड़ी योजना दुर्जय पासवान गुमला : गुमला का बनालात, लातेहार का सरजू व लोहरदगा जिला का पेशरार एक साथ जुड़ेगा. इसके लिए राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 7:39 AM
नक्सल उन्मूलन व गांवों के विकास के लिए सरकार की योजना
नक्सल गढ़ में सड़क व पुल बना कर जोड़ा जायेगा तीनों क्षेत्र को
गुमला, लातेहार व लोहरदगा जिला के लिए सबसे बड़ी योजना
दुर्जय पासवान
गुमला : गुमला का बनालात, लातेहार का सरजू व लोहरदगा जिला का पेशरार एक साथ जुड़ेगा. इसके लिए राज्य सरकार ने एक साथ बनालात, सरजू व पेशरार एक्शन प्लान शुरू किया है.
नक्सल उन्मूलन की यह बड़ी योजना है. इसका फायदा भी मिलना शुरू हो गया है. गुमला, लातेहार व लोहरदगा जिला के अंतर्गत पड़नेवाले इन तीन क्षेत्रों में विकास का काम शुरू हो गया है.
सरकार की योजना है कि इन क्षेत्रों में भाकपा माओवादियों को पकड़ना या फिर आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर करना है. इन तीनों क्षेत्रों के अंतर्गत पड़नेवाले 100 गांवों को पूरी तरह नक्सलियों से मुक्त कराना है.
आजादी के 67 वर्ष के बाद भी इन 100 गांवों में रहनेवाले लोग आज भी विकास की बाट जोह रहे हैं. इन इलाकों में विलुप्तप्राय आदिम जनजाति भी निवास करते हैं. जो आज भी आदिम युग में जी रहे हैं. एक्शन प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि विकास के कार्यों में जिला प्रशासन के साथ जिला पुलिस भी सीधे रूप से जुड़ी हुई है. जहां नक्सलियों का भय है, वहां पुलिस फोर्स तैनात कर काम कराये जा रहे हैं और काम कराने की योजना भी है.
बनालात को सरजू व पेशरार एक्शन प्लान से जोड़ा जायेगा. ताकि इन क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास हो सके. इसके लिए गुमला प्रशासन ने प्राथमिकता के तौर पर बनालात को सरजू व पेशरार से जोड़ने के लिए पुल व सड़क बनाया जायेगा. इसका टेंडर हो गया है. बहुत जल्द काम शुरू होगा.
श्रवण साय, डीसी, गुमला
बनालात व जोरी हाकाजांग पुलिस पिकेट में पुलिस फोर्स तैनात है. जोरी में जल्द पुल का निर्माण शुरू होगा. यह प्रक्रिया में है. पुलिस का पूरा प्रयास है कि इस क्षेत्र से उग्रवाद का खात्मा हो और इलाके का संपूर्ण विकास हो. लोगों की जरूरतों को देखते हुए काम किया जा रहा है.
भीमसेन टुटी, एसपी, गुमला

Next Article

Exit mobile version