पेंशन अदालत लगेगी : डीसी

गुमला : सेवानिवृत्त कर्मियों के पेंशन एवं देय उपादन की समीक्षा बैठक बुधवार को विकास भवन सभागार में हुई. अध्यक्षता डीसी श्रवण साय ने की. जिसमें शिक्षा, समाज कल्याण, अस्पताल, उत्पाद, परियोजना, ग्रामीण विकास कार्य विभाग सहित 33 विभागों के 89 मामलों की समीक्षा की गयी. इसके बाद बैठक में सेवानिवृत्त कर्मियों के पेंशन एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 7:43 AM
गुमला : सेवानिवृत्त कर्मियों के पेंशन एवं देय उपादन की समीक्षा बैठक बुधवार को विकास भवन सभागार में हुई. अध्यक्षता डीसी श्रवण साय ने की. जिसमें शिक्षा, समाज कल्याण, अस्पताल, उत्पाद, परियोजना, ग्रामीण विकास कार्य विभाग सहित 33 विभागों के 89 मामलों की समीक्षा की गयी. इसके बाद बैठक में सेवानिवृत्त कर्मियों के पेंशन एवं देय उपादन के 42 मामलों का निष्पादन किया गया. जबकि बाकी के 47 मामलों का निष्पादन बाद में किया जायेगा. ये सभी मामले उपायुक्त कोर्ट में विचाराधीन है. पारिवारिक सदस्यता, उत्तराधिकारी, दो पत्नी रखने सहित अन्य कारणों के कारण मामला उपायुक्त कोर्ट में लंबित है.
बैठक में डीसी ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों के पेंशन अथवा देय उपादन संबंधी समस्याओं का समाधान जितना जल्द हो जाये. उतना बेहतर है. इसके लिए डीसी ने पेंशन अदालत का आयोजन करने का निर्देश दिया. कहा कि पेंशन अदालत के माध्यम से पूर्व के सूचीबद्ध कर्मियों सहित नये आवेदकों का आवेदन लेकर समस्या का निराकरण किया जायेगा.
इस दौरान डीसी ने उक्त पेंशन अदालत में सभी विभागों के अधिकारियों को भी उपस्थित रहने का निर्देश दिया. कहा कि अधिकारियों की उपस्थिति में संबंधित विभाग के मामलों का समाधान किया जायेगा. आवेदक अधिकारी के समक्ष स्वयं अपनी समस्या रखेंगे. बैठक में डीआरडीए डायरेक्टर रंजना बर्मन, सीएस डॉ एसएन झा, नोडल पदाधिकारी रवि शंकर सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व प्रखंडों के बीडीओ आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version