पहाड़ी चीता गिरोह का अपराधी पकड़ा गया
गुमला : गुमला पुलिस ने पहाड़ी चीता गिरोह के अपराधी जगन उरांव को गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो पिस्तौल व चार गोलियां मिली है. किसी घटना को अंजाम देने के लिए वह नागफेनी पुल के समीप झाड़ी में छिप कर बैठा था. एसपी भीमसेन टुटी के निर्देश पर पुलिस ने उसे धर-दबोचा. उसके […]
गुमला : गुमला पुलिस ने पहाड़ी चीता गिरोह के अपराधी जगन उरांव को गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो पिस्तौल व चार गोलियां मिली है. किसी घटना को अंजाम देने के लिए वह नागफेनी पुल के समीप झाड़ी में छिप कर बैठा था. एसपी भीमसेन टुटी के निर्देश पर पुलिस ने उसे धर-दबोचा.
उसके खिलाफ सिसई थाने में छह मामले दर्ज हैं. उसने कई ट्रकों को आग के हवाले किया था. वह पहले भी दो बार जेल जा चुका है. डीएसपी कपिंदर उरांव ने गुरुवार काे प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी. पूछताछ में जगन ने पुलिस को कई जानकारी दी है. गुरुवार को चार बजे उसे जेल भेज दिया गया.