झाड़ फूंक के बहाने नाबालिग से दुष्कर्म

गुमला : गुमला में झाड़ फूंक से बीमारी ठीक करने के बहाने एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता ने गुमला कोर्ट में केस की है. एसपी व महिला थाना को भी लिखित कंप्लेन की है. लड़की ने भरनो थाना के असरो गांव निवासी रमेश उरांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 2:57 AM
गुमला : गुमला में झाड़ फूंक से बीमारी ठीक करने के बहाने एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता ने गुमला कोर्ट में केस की है. एसपी व महिला थाना को भी लिखित कंप्लेन की है. लड़की ने भरनो थाना के असरो गांव निवासी रमेश उरांव उर्फ खदिया भगत को आरोपी बनायी है. रमेश दो बच्चों का पिता है.
महिला थाना व कोर्ट में केस करने पर अब लड़की को जान से मारने की धमकी मिल रही है. उसने एसपी भीमसेन टुटी से सुरक्षा की गुहार लगायी है. लड़की ने यह भी कहा है कि वह पांच माह के गर्भ से है. आरोपी द्वारा पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
लड़की ने कहा कि वर्ष 2014 के मई माह में वह बीमार हो गयी थी. डॉक्टर से इलाज कराने के बाद भी वह ठीक नहीं हुई. अंत में परिजन लड़की को झाड़-फूंक करनेवाले असरो निवासी रमेश उरांव के पास ले गये. झाड़-फूंक से वह ठीक हो गयी. इसके बाद रमेश बराबर लड़की के घर आने लगा. 18 अगस्त 2015 को जब लड़की घर पर अकेले थी, तभी रमेश उसका फायदा उठा कर चाकू दिखा कर दुष्कर्म किया. उसने उस समय शादी का प्रलोभन दिया.
इसके बाद जब भी वह उसके घर झाड़ फूंक करने आता था, तो वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. जब पांच माह का गर्भ ठहर गया तो परिजनों ने लड़की से पूछा तो उसने पूरी जानकारी दी. परिजन आरोपी के घर गये तो रमेश ने शादी से इंकार कर दिया. जब केस किया तो अब जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version