प्रमुख पद के चुनाव में गड़बड़ी का आरोप

गुमला : घाघरा प्रखंड में प्रमुख पद के चुनाव में गड़बड़ी हुई है. इसकी लिखित शिकायत बदरी पंचायत की पंसस प्रेमी देवी ने की है. इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव, डीसी, चुनाव प्रेक्षक व राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त को ज्ञापन सौंपी है. प्रेमी देवी ने कहा है कि घाघरा प्रखंड में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 3:00 AM
गुमला : घाघरा प्रखंड में प्रमुख पद के चुनाव में गड़बड़ी हुई है. इसकी लिखित शिकायत बदरी पंचायत की पंसस प्रेमी देवी ने की है. इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव, डीसी, चुनाव प्रेक्षक व राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त को ज्ञापन सौंपी है. प्रेमी देवी ने कहा है कि घाघरा प्रखंड में नियम को ताक में रख कर प्रमुख पद का चुनाव कराया गया है. इसमें निर्वाची पदाधिकारी का अहम भूमिका है. किसी के इशारे पर प्रमुख पद के चुनाव में गड़बड़ी की गयी है.
पहले रोका, फिर शपथ दिलायी
प्रेमी देवी ने कहा है कि कुहीपाट की पंसस दशमी कुमारी देर से पहुंची. तब तक शपथ ग्रहण समाप्त हो चुका था.प्रमुख पद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी. दशमी के देर से आने पर उसे मतदान केंद्र में घुसने से निर्वाची पदाधिकारी ने रोका, लेकिन अचानक किसी के फोन कॉल आने पर उसे शपथ दिलायी गयी. जबकि प्रेमी देवी ने इसका विरोध किया था. विरोध के बावजूद जबरन शपथ दिलायी गयी. जबकि इसी प्रकार का घटना बिशुनपुर प्रखंड में हुआ था. यहां नरमा के पंसस पवन उरांव को देर से आने पर न तो शपथ ग्रहण करायागया और न ही उसे मतदान में भाग लेने दिया. प्रेमी ने कहा है कि एक ही चुनाव प्रक्रिया का दो-दो नियम कैसे हो सकते हैं.
वीडियो के फुटेज की जांच की मांग
प्रेमी देवी ने कहा है कि सुनीता देवी को प्रमुख बनाने के लिए चुनाव आयोग के नियम को ताक में रख कर चुनाव कराया गया है. उन्होंने पूरे मामले की जांच करने की मांग की है. वहीं चुनाव की प्रक्रिया के दौरान जो वीडियो रिकॉर्डिग हुई है. उसके फुटेज की जांच करने की मांग की है. कहा है कि चुनाव में गड़बड़ी हुई है. दोबारा प्रमुख पद का चुनाव हो.

Next Article

Exit mobile version