दाल-भात केंद्र बंद, लोग परेशान
गुमला : राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री दाल-भात योजना गुरुवार को बंद रहा. सिर्फ सदर अस्पताल परिसर में स्थित दाल-भात केंद्र का संचालन हुआ. जबकि शहरी क्षेत्र में संचालित सभी केंद्र बंद रहा. जिससे रिक्शे, ठेले, खोमचेवाले व गरीब मजदूरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. केंद्र क्यों बंद था, इसकी जानकारी किसी […]
गुमला : राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री दाल-भात योजना गुरुवार को बंद रहा. सिर्फ सदर अस्पताल परिसर में स्थित दाल-भात केंद्र का संचालन हुआ. जबकि शहरी क्षेत्र में संचालित सभी केंद्र बंद रहा. जिससे रिक्शे, ठेले, खोमचेवाले व गरीब मजदूरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. केंद्र क्यों बंद था, इसकी जानकारी किसी को नहीं थी.
गरीब व मजदूरों को भोजन के लिए इधर-उधर भटकते नजर आये. इस संबंध में जब एमओ राजेंद्र रविदास से पूछने पर कहा कि बंद रखने का कोई कारण नहीं है. मकर संक्रांति थी, तो पूजा-अर्चना करने के बाद केंद्र का संचालन किया जा सकता था. अगर बंद है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.