गुमला में डुमरी प्रमुख के घर पर हमला

गुमला : डुमरी प्रखंड की प्रमुख जीवंती एक्का के गुमला शहर के रश्मि नगर स्थित आवास पर बुधवार की रात अपराधियों ने हमला किया. चार-पांच की संख्या में पहुंचे अपराधी घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसने का भी प्रयास किये. लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण रात को एक बड़ा हादसा टल गया. आधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 3:00 AM
गुमला : डुमरी प्रखंड की प्रमुख जीवंती एक्का के गुमला शहर के रश्मि नगर स्थित आवास पर बुधवार की रात अपराधियों ने हमला किया. चार-पांच की संख्या में पहुंचे अपराधी घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसने का भी प्रयास किये. लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण रात को एक बड़ा हादसा टल गया. आधा घंटे तक अपराधी घर काे घेरे हुए थे.
डर से जीवंती बाथरूम में जाकर छिप गयी और फोन पर अपराधियों के हमले की जानकारी अपने रिश्तेदार व पुलिस को दी.इसके बाद पुलिस वहां पहुंची. थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा ने रात 12.30 बजे प्रमुख के घर पहुंच कर पूरी जानकारी ली. थानेदार ने भरोसा दिलाया कि उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस है. जीवंती ने बताया कि बुधवार को वह चुनाव खर्च का ब्योरा देने गुमला आयी हुई थी. शाम हो जाने के कारण वह घर लौट नहीं सकी. वह रश्मि नगर में बनाये अपने नये घर में रहने चली गयी. घर पर वह अकेले थी. तभी रात 12 बजे कुछ लोग उसके घर को घेर लिये और नाम पुकार कर दरवाजा खोलने के लिए कहने लगे.
जब जीवंती ने बात को अनसुनी कर दी तो अपराधी दरवाजा तोड़ने का प्रयास करने लगे. तभी उसने इसकी जानकारी पुलिस व अपने रिश्तेदारों को दी. जीवंती ने कहा कि संभवत: चार-पांच अपराधी थे. इधर सूचना मिलने पर पुलिस साइरन बजाते हुए रश्मि नगर स्थित प्रमुख के घर पहुंची. थानेदार ने प्रमुख से कहा है कि अब आप जब भी डुमरी से गुमला आये तो पुलिस को जरूर सूचना दें.

Next Article

Exit mobile version