भाई की पहचान की
गुमला : शहर के डुमरटोली में मृत मिले 45 वर्षीय अज्ञात शव की शिनाख्त सोमवार को मृतक के चचेरे भाई सहदेव मंडल ने निशु शेख के रूप में की है. चचेरे भाई ने बताया कि वह दिमागी रूप से विक्षिप्त था. वह 14 जनवरी को मुर्शीदाबाद से गुमला अपने परिजनों व मित्रों के साथ आया […]
गुमला : शहर के डुमरटोली में मृत मिले 45 वर्षीय अज्ञात शव की शिनाख्त सोमवार को मृतक के चचेरे भाई सहदेव मंडल ने निशु शेख के रूप में की है. चचेरे भाई ने बताया कि वह दिमागी रूप से विक्षिप्त था.
वह 14 जनवरी को मुर्शीदाबाद से गुमला अपने परिजनों व मित्रों के साथ आया था. गुमला में अपने परिजनों के साथ पेंट-पोचाड़ा का कार्य करता था. 16 जनवरी को वह रात में घर से कब निकला, किसी को कोई जानकारी नहीं है. अखबार में प्रकाशित खबर को देख कर पोस्टमार्टम कक्ष आये, तो निशु के रूप में उसकी पहचान की. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.