जिले का मिल कर विकास करना है : अध्यक्ष
किरण माला शहर के लोगों से मिलीं. नये कार्यालय को देखा गुमला : गुमला के नये जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने कहा कि जिले के 12 प्रखंडों का विकास करना है. इसके लिए बहुत काम करना है. मिलजुल कर विकास के काम करना है. इसमें सभी के सहयोग की जरूरत है. किरण सोमवार […]
किरण माला शहर के लोगों से मिलीं. नये कार्यालय को देखा
गुमला : गुमला के नये जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने कहा कि जिले के 12 प्रखंडों का विकास करना है. इसके लिए बहुत काम करना है. मिलजुल कर विकास के काम करना है. इसमें सभी के सहयोग की जरूरत है.
किरण सोमवार को गुमला शहर का भ्रमण कर प्रबुद्ध लोगों से मिलीं. इस दौरान उन्होंने शहर के मधुबाला गली में माही गारमेंट्स का भी उदघाटन किया. कहा कि बदलाव से ही विकास होता है. जिला परिषद में भी कुछ बदलाव हुआ है.
लेकिन अब काम करने की बारी है. हम एक सोच के साथ काम करें. ताकि गुमला जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वागीण विकास कर सके. गारमेंटस उदघाटन पर कहा कि प्रतिष्ठान कोई भी हो, ग्राहकों से सही व्यवहार करें. साथ ही उचित मूल्य में सामान दें. आपका व्यवसाय तरक्की करेगा. शहर के भ्रमण के दौरान पूर्व राज्य मंत्री सह झापा के प्रधान महासचिव अशोक कुमार भगत ने कहा है कि किरण माला बाड़ा के नेतृत्व में जिले में अच्छा काम होगा. जिला परिषद सदस्यों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों से पूरा तालमेल बैठा कर काम किया जायेगा. कहा कि गुमला में विकास की जो स्थिति है, उसपर मैं नहीं जाऊंगा.
लेकिन कुछ समय के बाद जिले में काम जरूर दिखेगा. आदिम जनजाति गांवों के विकास भी पहली प्राथमिकता होगी. मौके पर मुतरुजा आलम, पूर्व जिप सदस्य बॉबी भगत, शांति माग्रेट बाड़ा, खुर्शीद आलम, मो खलील आलम, अरविंद कुमार, उदय भगत सहित कई प्रबुद्धजन मौजूद थे. इससे पहले जिला परिषद अध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री ने डीआरडीए स्थित जिप अध्यक्ष के नये कार्यालय का अवलोकन किया. वहीं जिप कार्यालय में कामों के बारे में जानकारी प्राप्त की. इस अवसर पर कई लोग पहुंच कर अपनी बातें रखीं. अध्यक्ष ने सभी लोगों की बातों को सुना.